उदयपुर

कार ने बाइक सवार दंपती को कुचला, दोनों की मौत

रात तक शव नहीं लिया

उदयपुरJun 09, 2023 / 02:05 am

surendra rao

कार ने बाइक सवार दंपती को कुचला, दोनों की मौत

गोगुंदा (उदयपुर) .ईसवाल- लोसिंग मार्ग पर कड़िया के समीप गुरुवार रात तेज़ रफ़्तार से आ रही कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार दंपती को चपेट मे लें लिया। दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार चालक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी।
थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को सेमल निवासी नारू लाल पुत्र नाथूलाल मेघवाल पत्नी रतनी के साथ कड़िया से अपने गांव सेमल की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को चपेट में ले लिया और कार भी पलटी खा गई। हादसे में दंपती की मौत हो गई।
सूचना पर मृतकों के परिजन व आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए, वहीं कार चालक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रात तक शव नहीं लिया और मुआवजे की मांग करते रहे।

………………………
टीन शेड उड़े, हादसा टला


बिजली लाइन फाल्ट होने से रात-भर अंधेरे में रहें ग्रामीण
जयसमंद . पिलादर सहित आस-पास के क्षेत्र में बुधवार देर शाम तेज हवा से कई जगह पेड़ गिर गए। वहीं पिलादर गांव में मोतीलाल औदिच्य के घर और बाड़े से टीन शेड हवा में उड़ कर करीब 200-300 मीटर दूर सड़क किनारे गिर गए। गनीमत रही कि इस दौरान मार्ग पर किसी प्रकार के वाहनों का आवागमन और ग्रामीणों की आवाजाही नहीं हुई। अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लेकिन सूचना के बाद भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा मौका मुआयना नहीं करने की बात सामने आई। दूसरी और बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से चंदाजी का गुड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में रात-भर बिजली बंद रही। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हुई, वहीं सड़क किनारे गिरे छोटे पेड़ और झाड़ियों को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने नहीं उठाया। हालांकि ग्रामीणों ने झाड़ियों को साइड में कर समाधान किया।

Hindi News / Udaipur / कार ने बाइक सवार दंपती को कुचला, दोनों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.