उदयपुर

भूमि विवाद में झगड़ी दो पत्नियां, आपसी संघर्ष में एक की मौत

खेरोदा थाना क्षेत्र के मेनार कस्बे की घटना

उदयपुरJun 07, 2023 / 02:12 am

surendra rao

भूमि विवाद में झगड़ी दो पत्नियां, आपसी संघर्ष में एक की मौत

मेनार. (उदयपुर). खेरोदा थाना क्षेत्र के मेनार कस्बे में जमीन विवाद को लेकर दो पत्नियों के आपसी झगड़े में एक की मौत हो गई । मंगलवार अपराह्न 3 बजे करीब चंदा देवी (52) पत्नी जमनाशंकर भलावत अपने घर में घरेलू कार्य कर रही थी इसी दौरान सौतेली पत्नी गंगा (45) एवं सौतेली पत्नी के बेटे नरेश (25) के बीच झगड़ा हो गया, जिससे चंदा के बाएं हाथ में गहरी चोट आई। वहीं पेट एवं कमर पर गहरी चोट आने से गंभीर घायल हो गई। रिश्तेदार उसके घर पहुंचे तो चंदा बेसुध पड़ी हुई थी, इस पर उसने उसके पुत्र कैलाश व रिश्तेदार भरत को सूचना दी। घायल चंदा को तुरंत कार से उदयपुर के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय रेफर किया गया। परिजन उसे महाराणा भूपाल चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान चंदा देवी को मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदार की सूचना पर खेरोदा थाना पुलिस मेनार पहुंची एवं उदयपुर पहुंच पूछताछ कर मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।
बेटा नहीं हुआ तो की थी दूसरी शादी , पति की कैंसर से हो चुकी है मौत

जमनाशंकर पुत्र किशनलाल भलावत ने पहले चंदाबाई से शादी की। जिससे एक पुत्री का जन्म हुआ, लेकिन पुत्र नहीं होने के कारण उसने दूसरी बार गंगा नाम की महिला से शादी की। शादी के बाद दोनों पत्नियां रह रही थी कि चंदा एवं गंगा के एक-एक पुत्र जन्मे। दोनों में पहले से ही अनबन के बाद गंगा व उसका बेटा नरेश अलग रहते थे तथा जमनाशंकर अपनी पहली पत्नी चंदा उसकी बेटी पूजा, बेटे कैलाश के साथ अलग रहता था। करीब 3 साल पहले जमनाशंकर का कैंसर से निधन हो गया तथा जमना शंकर के पिता किशनलाल का भी निधन हो गया। इसके बाद दोनों पत्नियों एवं उनके दोनों बेटों के बीच जमीन विवाद को लेकर आए दिन कहासुनी होती रहती थी।
इनका कहना है :

घटना की जानकारी मिलते ही खेरोदा पुलिस मौके पर पहुंची व मां- बेटे को पूछताछ के लिए थाने लाए। मामले में गंगा एवं नरेश के विरुद्ध इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।
पवन सिंह

थानाधिकारी, खेरोदा

Hindi News / Udaipur / भूमि विवाद में झगड़ी दो पत्नियां, आपसी संघर्ष में एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.