उदयपुर

कोटड़ा में होगा तीन दिवसीय पहला ट्राइबल फेस्टिवल

विश्व पर्यटन दिवस की तैयारियां जोरों पर

उदयपुरSep 12, 2022 / 02:12 am

surendra rao

कोटड़ा में होगा तीन दिवसीय पहला ट्राइबल फेस्टिवल

उदयपुर. विश्व पर्यटन दिवस की तैयारी का जायजा लेने उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एक दिवसीय दौरे पर कोटड़ा पहुंचे। यहां गांवों से आए लोक कलाकारों ने मीणा का पारंपरिक वाद्य यंत्र कुंडी बाजे के साथ स्वागत किया। मीणा ने पंचायत समिति सभागार कोटड़ा में विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर उपखंड क्षेत्र के आला अधिकारियों, एनजीओ एवं स्थानीय लोगों से चर्चा कर कार्यक्रम को भव्य और बेहतर बनाने पर चर्चा की। देश दुनिया में आदिवासी संस्कृति के उजले पक्ष और उनकी संस्कृति से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में लोग जाने और समझे इसके लिए तीन दिवसीय ट्राइबल फेस्टिवल की तैयारी पर विशेष फोकस करने की बात कही। आदिवासी विकास मंच के सरफराज शेख ने आदिवासी संस्कृति और कोटड़ा के पर्यटन से जुड़े बिन्दुवार सभी पहलुओ पर अपने विचार रखे। जिला पर्यटन निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया की यह राज्य का पहला आदिवासी महोत्सव होगा जिसमें पर्यटन के साथ स्थानीय आदिवासी संस्कृति को देश विदेश में पहचान मिलेगी। उपस्थित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कलाकारों से फेस्टिवल को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। गांवों से आए स्थानीय कलाकारों ने भजन मंडली, चांग और ढोल नृत्य की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने आयोजन स्थलों पर जाकर मौका मुआयना किया। मीङ्क्षटग के दौरान बेटी बचाओ आंदोलन ब्रांड एंबेसडर ड़ॉ. दिव्यानी कटारा, उप निदेशक पर्यटन विभाग शिखा सक्सेना, उपखंड अधिकारी हनुमान ङ्क्षसह राठौड़, प्रधान सुगना देवी खैर, विकास अधिकारी धनपत ङ्क्षसह राव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश जायसवाल, तहसीलदार मंगलाराम मीणा, नायब तहसीलदार कालुङ्क्षसह राणा मौजूद रहे।

Hindi News / Udaipur / कोटड़ा में होगा तीन दिवसीय पहला ट्राइबल फेस्टिवल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.