उदयपुर

अब सुबह उदयपुर से उड़कर पहुंच सकेंगे जयपुर, एक और उड़ान होगी शुरू

6 माह बाद स्पाइस जेट आरंभ करेगा उड़ान, इसी माह के अंतिम सप्ताह से, जयपुर-उदयपुर के अलावा दिल्ली-उदयपुर की उड़ान की भी होगी शुरुआत

उदयपुरSep 04, 2022 / 01:46 pm

madhulika singh

Spicejet Flight Was Diverted Back To Delhi Due To An Autopilot Snag

छह माह के ब्रेक के बाद स्पाइस जेट एक बार फिर उदयपुर के लिए उड़ानें शुरू करने जा रहा है। ये उड़ानें जयपुर व दिल्ली के लिए शुरू होंगी। ये उड़ानें 25 सितंबर से शुरू होंगी। इससे अब जयपुर के लिए एक और उड़ान का फायदा हवाई यात्रियों को मिलेगा। गौरतलब है कि मार्च से लागू समर शेड्यूल में जयपुर के लिए कोई उड़ान नहीं थी, लेकिन 1 जून से जयपुर की उड़ान फिर शुरू की गई। वर्तमान में इंडिगो की ही उड़ान है, जो कोलकाता से कनेक्टेड है। ये सप्ताह में 4 दिन ही थी। ये जयपुर से दोपहर 1.55 बजे रवाना होकर 3 बजे उदयपुर पहुंचती है और उदयपुर से दोपहर 3.40 बजे रवाना होकर 4.50 बजे जयपुर पहुंचती है।
दोनों नियमित और सीधी उड़ानें

पर्यटन व्यवसायी अशोक जोशी ने बताया कि सितंबर माह से ही फेस्टिव सीजन और अक्टूबर में टूरिज्म सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में दोनों सीजन को देखते हुए ये उड़ानें शुरू की गई है। इस दौरान यात्रीभार बढ़ेगा और उदयपुर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की उडा़नें फिर से शुरू होने से हवाई यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। अभी दिल्ली के लिए 4 उड़ानें हैं। ऐसे में एक और उड़ान शुरू हो जाएगी तो कुल 5 उड़ानें दिल्ली के लिए हो जाएगी। 25 सितंबर से जयपुर व दिल्ली के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। ये सभी नियमित और सीधी उड़ानें होंगी।
25 सितंबर से ऐसा रहेगा दिल्ली व जयपुर के लिए उड़ानों का शेड्यूल –

उड़ान – प्रस्थान – आगमन

जयपुर से उदयपुर- सुबह 10. 35 बजे – 11.30 बजे

उदयपुर से जयपुर – सुबह 11.50 बजे – 12.45 बजे
दिल्ली से उदयपुर – शाम 4.25 बजे – 5.45 बजे

उदयपुर से दिल्ली – शाम 6.05 बजे – 7.25 बजे

एयर इंडिया की दिल्ली उड़ान हुई नियमित

हवाई यात्रियों के लिए एक खुशखबर ये भी है कि 1 सितंबर से एयर इंडिया की दिल्ली-उदयपुर-दिल्ली उड़ान अब पूरे सप्ताह संचालित होना शुरू हो गई है। अब तक ये सप्ताह में 5 दिन ही थी। ये उड़ान 1 जुलाई से शुरू हुई थी और 30 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।

Hindi News / Udaipur / अब सुबह उदयपुर से उड़कर पहुंच सकेंगे जयपुर, एक और उड़ान होगी शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.