एक उद्यमी ने मादड़ी में पेयजल सप्लाई की समस्या रखी। बताया कि उनके उद्योग में दो साल से पेयजल आपूर्ति बन्द है। शिकायत रीको और पीएचइडी को कई बार की, लेकिन निराकरण नहीं हुआ। कुलदीपक तलेसरा ने मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र के रोड नम्बर 5 पर स्थित उद्योगों में भी यही समस्या बताई। एमएल लूणावत ने सड़कें क्षतिग्रस्त होना बताया। एक उद्यमी ने मादड़ी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या का विवरण बताया। प्रमोद जैन ने ड्रेनेज ब्लॉक होना बताया। संजय नेनावटी, उपाध्यक्ष मनीष गलूण्डिया ने भी विचार व्यक्त किए।