
मेवाड़वासियों को रेल यात्रा की एक और सौगात मिलेगी। अजमेर-हरिद्वार-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार अपराह्न साढ़े तीन दिल्ली से होगी। रेलमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि 28 जुलाई को नई दिल्ली से रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीसी के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाएंगे। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई भी उनके साथ होंगे।
READ MORE: उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन के लिए अब आई ये खबर..लोगों को थोड़ा और करना होगा इंतजार
यहां सिटी स्टेशन पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़, चित्तौडग़ढ़ सांसद सी.पी. जोशी, भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिय़ा, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी आदि उपस्थित रहेंगे। यह गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर-हरिद्वार उद्घाटन स्पेशल 28 जुलाई को अपराह्न 3.30 बजे रवाना होकर शनिवार दोपहर 2 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09610 हरिद्वार-उदयपुर उद्घाटन स्पेशल 29 जुलाई को शाम 4.05 बजे रवाना होकर रविवार अपराह्न तीन बजे उदयपुर पहुंचेगी।
READ MORE: उदयपुर-हरिद्वार के बीच चलेगी नई रेल, 24 जुलाई को रेल मंत्री दिखाएंगे झंडी
18 कोच की होगी ट्रेनउदयपुर से हरिद्वार चलने वाली ट्रेन में 18 कोच लगेंगे। इनमें दो थर्ड एसी, एक सेकंड एसी, नौ स्लीपर, चार जनरल और दो गार्ड कोच रहेंगे। ट्रेन के लिए 20 कोच पहले ही पहुंच चुके थे। अब 11 और आए हैं। इनमें से 10 ट्रेन में जुडऩे लायक नहीं हैं। जानकारों के अनुसार उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन का विस्तार उदयपुर किए जाने से यहां के यात्रियों को कुछ माह तक आरक्षण की सुविधा नहीं मिल पाएगी। एेसे में रेलवे को चाहिए कि वह इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए। रेलवे 18 की जगह 22 कोच तक बढ़ा सकता है। इससे उदयपुर के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
Published on:
27 Jul 2017 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
