आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
इस घटना के बाद वन विभाग की टीम आरोपी छात्र के घर पहुंची। जहां अवैध निर्माण के चलते विभाग ने आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। गौरतलब है कि घटना की जांच करते वक्त पाया गया है कि आरोपी पक्ष का मकान वन विभाग की जमीन पर बना हुआ था। जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। जिसके बाद विभाग की ओर से आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण हटाने को कहा है। इस जानकारी के बाद वन विभाग ने अवैध निर्माण पर बुलड़ोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। वहीं, आरोपी छात्र का दूसरे छात्र पर चाकू से वार करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें कुल 8 छात्र नजर आ रहे हैं। 4 छात्र आगे चल रहे है। उनके पीछे 3 छात्र है और आखिर में टोपी पहले हुए हमलावर छात्र नजर आ रहा है।
सीसीटीवी में फरार होते नजर आया आरोपी
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी छात्र वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूल की तरफ जा रहा था। लेकिन, अचानक रुककर वो वापस मुड़ा और स्कूटी पर बैठकर वहां से फरार होता गया। पकड़े जाने के डर से उसने फरार होना ही मुनासिफ समझा।