उदयपुर

ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर केस, 5 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपोल थाने का मामला

उदयपुरAug 19, 2021 / 01:50 am

Pankaj

ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर केस, 5 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. सूरजपोल थाना पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर 5 केस दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हनवन्त सिंह ने बताया कि सिटी रेलवे स्टेशन से उदियापोल तक अलग-अलग जगहों पर आयोजन के नाम पर डीजे साउण्ड लगा रखे थे। कोरोना काल में कार्यक्रम नहीं करने और तेज आवाज में साउंड नहीं बजाने के लिए समझाइश की गई। नहीं मानने पर 5 प्रकरण दर्ज किए गए। आरोपी रेलवे स्टेशन के सामने कच्ची बस्ती निवासी जयन्ति पुत्र शकरा, विक्की पुत्र कालू, अजय पुत्र नानजी गुजराती पटेल, कैलाश कॉलोनी निवासी कृष्णा पुत्र आनन्द और भोईवाड़ा खेमपुरा निवासी राजू पुत्र मुकेश को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से अलग-अलग प्रोफेशनल एच क्लास एम्पलीफायर की 5 मशीनें व 10 स्पीकर जब्त किए गए। कोरोना काल की सरकारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए लोगों से समझाइश की गई थी, लेकिन नहीं माने। ऐसे में कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि यहां दशामाता पूजन के नाम पर आयोजन हो रहे थे।

Hindi News / Udaipur / ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर केस, 5 आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.