किशोर कुमार शर्मा हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। मंगलवार को टीम के अभयप्रताप सिंह ने मौके से सुराग जुटाए। इधर, सराडा सीएचसी में भी शव पर चोट के निशान देखे गए।
योजनाबद्ध तरीके से की वारदात
जांच में सामने आया कि महिला और उसके पति ने एक युवक को साथ में लेकर बुजुर्ग किशोर शर्मा को योजना बनाकर बुलाया। घर बुलाने के बाद धराल माता मंदिर में दर्शन के लिए गए। किशोर की बाइक पर महिला और उसके पति की बाइक पर एक युवक था। मंदिर में दर्शन के बाद लौटते समय किशोर के सिर पर वार किया गया। इसके बाद महिला को युवक के साथ बाइक पर भेज दिया गया, जबकि उसका पति किशोर का पीछा करते हुए वार करता रहा। जंगल में जगह-जगह पत्थरों और झाडिय़ों में खून के छींटे मिले हैं। कुछ दूरी पर जाते-जाते बुजुर्ग के गिर जाने पर आरोपी ने उसके सिर पर पत्थरों से लगातार वार किए। किशोर के दम तोड़ देने पर आरोपी ने पेड़ की डालियां डालकर शव को दबा दिया।
जांच में सामने आया कि महिला और उसके पति ने एक युवक को साथ में लेकर बुजुर्ग किशोर शर्मा को योजना बनाकर बुलाया। घर बुलाने के बाद धराल माता मंदिर में दर्शन के लिए गए। किशोर की बाइक पर महिला और उसके पति की बाइक पर एक युवक था। मंदिर में दर्शन के बाद लौटते समय किशोर के सिर पर वार किया गया। इसके बाद महिला को युवक के साथ बाइक पर भेज दिया गया, जबकि उसका पति किशोर का पीछा करते हुए वार करता रहा। जंगल में जगह-जगह पत्थरों और झाडिय़ों में खून के छींटे मिले हैं। कुछ दूरी पर जाते-जाते बुजुर्ग के गिर जाने पर आरोपी ने उसके सिर पर पत्थरों से लगातार वार किए। किशोर के दम तोड़ देने पर आरोपी ने पेड़ की डालियां डालकर शव को दबा दिया।