scriptसिगरेट गोदाम से नकदी सहित 36 लाख का सामान चोरी | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

सिगरेट गोदाम से नकदी सहित 36 लाख का सामान चोरी

मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया मेन रोड की घटना

उदयपुरAug 13, 2021 / 11:23 am

Pankaj

सिगरेट गोदाम से नकदी सहित 36 लाख का सामान चोरी

सिगरेट गोदाम से नकदी सहित 36 लाख का सामान चोरी

उदयपुर. प्रतापनगर थाना क्षेत्र के मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया मेन रोड पर आकाशवाणी के निकट स्थित सिगरेट के गोदाम में बुधवार रात चोरी हो गई। चोर गोदाम से 22 लाख रुपए नकद और 14 लाख रुपए कीमत के सिगरेट के कर्टन ले गए। घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार राजसमंद निवासी शाहरुख पुत्र शरफराज अहमद चूड़ीघर ने प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया मेन रोड स्थित गोदाम में चोरी हुई। बदमाश बुधवार रात 12.15 से 12.30 बजे के बीच गोदाम में घुसे। परिवादी ने बताया कि बेसमेंट के अलावा दो फ्लोर के गोदाम में बड़ी मात्रा में सिगरेट का स्टॉक था, वहीं बुधवार को दिनभर में हुए कलेक्शन की नकदी भी पड़ी थी। चोरों ने लोहे की रॉड से शटर को तोड़ा और फिर अंदर के ताले काट दिए। अलमारी में रखे 22 लाख रुपए निकाले, वहीं 14 लाख रुपए कीमत के सिगरेट के बीस कर्टन ले गए। गोदाम मालिक आईटीसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं, जिनके पास उदयपुर शहरभर में सिगरेट सप्लाई का काम है।
तोड़े सीसीटीवी कैमरे
बताया गया कि बदमाशों ने अंदर पहुंचते ही दो सीसीटीवी कैमरे तोड़े, वहीं बाकी े कैमरों की केबलें काट दी। ऐसे में उचक्कों के अंदर पहुंचने और कैबलें काटने तक की ही घटना रिकॉर्ड हो पाई। यहां आठ कैमरे लगे हुए थे। फुटेज में तीन बदमाश नजर आए, जिनमें से दो ने पूरी तरह से चेहरा ढंक रखा था, जबकि एक ने मास्क ही लगा रखा है।
पुलिस ने किया मौका मुआयना
गोदाम मालिक गुरुवार सुबह गोदाम पर पहुंचा तो शटर टूटा देख चौंक गया। चोरी का पता चलने पर प्रतापनगर थाने में सूचना दी। पुलिस जाप्ते ने मौका मुआयना किया। अंदर सभी ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ मिला। शटर पूरा नहीं खुलने के कारण उचक्के बड़े कर्टन नहीं ले जा पाए। हिसाब मिलान करने पर नुकसान का आकलन लगा।

Hindi News / Udaipur / सिगरेट गोदाम से नकदी सहित 36 लाख का सामान चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो