बताया गया कि बदमाशों ने अंदर पहुंचते ही दो सीसीटीवी कैमरे तोड़े, वहीं बाकी े कैमरों की केबलें काट दी। ऐसे में उचक्कों के अंदर पहुंचने और कैबलें काटने तक की ही घटना रिकॉर्ड हो पाई। यहां आठ कैमरे लगे हुए थे। फुटेज में तीन बदमाश नजर आए, जिनमें से दो ने पूरी तरह से चेहरा ढंक रखा था, जबकि एक ने मास्क ही लगा रखा है।
पुलिस ने किया मौका मुआयना
गोदाम मालिक गुरुवार सुबह गोदाम पर पहुंचा तो शटर टूटा देख चौंक गया। चोरी का पता चलने पर प्रतापनगर थाने में सूचना दी। पुलिस जाप्ते ने मौका मुआयना किया। अंदर सभी ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ मिला। शटर पूरा नहीं खुलने के कारण उचक्के बड़े कर्टन नहीं ले जा पाए। हिसाब मिलान करने पर नुकसान का आकलन लगा।
गोदाम मालिक गुरुवार सुबह गोदाम पर पहुंचा तो शटर टूटा देख चौंक गया। चोरी का पता चलने पर प्रतापनगर थाने में सूचना दी। पुलिस जाप्ते ने मौका मुआयना किया। अंदर सभी ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ मिला। शटर पूरा नहीं खुलने के कारण उचक्के बड़े कर्टन नहीं ले जा पाए। हिसाब मिलान करने पर नुकसान का आकलन लगा।