उदयपुर

अहमदाबाद में घूमती रही उदयपुर पुलिस, नहीं मिला मास्टरमाइंड

फर्जी कॉल सेंटर का मास्टर माइंड फरार

उदयपुरAug 09, 2021 / 03:52 pm

Pankaj

अहमदाबाद में घूमती रही उदयपुर पुलिस, नहीं मिला मास्टरमाइंड

उदयपुर. अम्बामाता थाना क्षेत्र में लोयरा स्थित होटल में चलते फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को ठगने का खेल उजागर होने के साथ ही इसका मास्टरमाइंड गायब हो गया। मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने उदयपुर पुलिस अहमदाबाद पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर सहित अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन वह हाथ नहीं आया।पुलिस ने बताया कि लोयरा स्थित रणबंका होटल में फर्जी कॉल सेंटर चलाते 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें से चार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो गुजरात में अहमदाबाद निवासी हितेंद्र उर्फ हिरेन भाई चौधरी का नाम सामने आया। उसे गिरफ्तार करने के लिए उदयपुर की पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। घर पर पुलिस को देख उसके परिजन और पड़ौसी चौंक गए। पुलिस ने मास्टर माइंड हितेंद्र के कारमाने बताए तो हर कोई अचरज में पड़ गया।
पूरे मामले में हितेंद्र की भूमिका

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य सरगना हितेंद्र आईटी एक्सपर्ट होने के साथ ही हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है। फर्जी कॉल सेंटर से कॉल करवाने के लिए यही अमरिकी नागरिकों के नम्बर उपलब्ध कराता था। उदयपुर में संचालित कॉल सेंटर से डॉलर और गिफ्ट कार्ड के रूप में होने वाली कमाई को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट कराने का काम इसी के पास था।
यह था मामला

अम्बामाता थाना क्षेत्र के लोयरा स्थित होटल रणबंका में 4 अगस्त को पुलिस ने छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा था। यहां से अमरिकी नागरिकों को कॉल करके ठगी का कारोबार हो रहा था। कॉल सेंटर बीते 5 माह से यहां संचालित हो रहा था। मामले में पुलिस ने 2 युवतियों सहित 20 को गिरफ्तार किया था। इसमें से 16 को जेल भेज दिया गया, जबकि चार जनों को चार दिन के रिमांड पर रखा गया।

Hindi News / Udaipur / अहमदाबाद में घूमती रही उदयपुर पुलिस, नहीं मिला मास्टरमाइंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.