उदयपुर

मवेशी के अवशेष मिलने के बाद गर्माया माहौल

स्वरूपसागर से चांदपोल की ओर नई पुलिया पर

उदयपुरJul 23, 2021 / 12:10 pm

Pankaj

मवेशी के अवशेष मिलने के बाद गर्माया माहौल

उदयपुर. स्वरूपसागर से चांदपोल की ओर नई पुलिया पर झील किनारे गुरुवार शाम को गोवंश के सिर और अवशेष पड़े होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मौके पर काफी संख्या में युवा मोर्चा और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर चार थानों का जाब्ता पहुंचा। इस दौरान जांच में सामने आया कि जो अवशेष और सिर मिले है वे गौवंश के ना होकर भैंसे के है, जिसे काटने के लाइसेंस दिए गए है। वहीं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि पाड़े काटने का लाइसेंस दिया गया है, पर इस तरह से अवशेष फेंककर माहौल खराब करने का नहीं। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम स्वरूपसागर से चांदपोल की ओर नई पुलिया के पास में स्वरूपसागर के किनारे कुछ लोगों ने कचरे में चार जानवरों के सिर और अवशेष पड़े देखे। लोगों ने यह देखा तो गोवंश को काटकर फेंकने की आशंका पर युवाओं ने इसके फ ोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। एक साथ चार गोवंश को काटकर सिर और उनके अवशेष फेंकने का मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो माहौल गर्मा गया। मौके पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी एकत्रित हो गए। मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी पोखरना, पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र भण्डारी, पार्षद महेन्द्र भगोरा, मोहन गुर्र्जर, गोपाल जोशी के साथ-साथ पदाधिकारी रणजीतसिंह दिग्पाल, ओम पारिक सहित कई लोग एकत्रित हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया।
जानकारी पर अंबामाता थानाधिकारी सुनील टेलर पहुंचे। सूरजपोल थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित, घंटाघर थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, प्रतापनगर थानाधिकारी विवेक सिंह राव, डिप्टी महेन्द्र पारीख भी पहुंच गए। करीब एक घंटे तक मौके पर विरोध प्रदर्शन किया गया, फिर पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की। बाद में पुलिस ने नगर निगम से दस्ते को बुलाकर इन पशु अंगों व सिर को हटाया। पार्षद मोहन गुर्जर ने अंबामाता थाने में अज्ञात असमाजिक तत्व के खिलाफ मवेशियों के सिर व अवशेष को सार्वजनिक जगह पर डालने, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने की रिपोर्ट दी, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Hindi News / Udaipur / मवेशी के अवशेष मिलने के बाद गर्माया माहौल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.