उदयपुर

सट्टा खेलते 16 गिरफ्तार, 18 हजार बरामद

अम्बामाता थाना पुलिस ने दर्ज किए 6 प्रकरण

उदयपुरJul 04, 2021 / 02:51 pm

Pankaj

सट्टा खेलते 16 गिरफ्तार, 18 हजार बरामद

उदयपुर. अम्बामाता थाना पुलिस ने सट्टेबाजी पर कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 16 लोगों को गिरफ्तार किया। उनसे 18 हजार 670 रुपए बरामद करते हुए 6 केस दर्ज किए।
थानाधिकारी सुनील कुमार टेलर ने बताया कि थाना सर्कल में अम्बामाता चौक, अम्बावगढ़, राव कॉलोनी, रायमगरी, रामगिरी, संजय गार्डन के पास ताश पत्ते और आंकड़ों पर जुआ खेल रहे 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई में यादव कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह पुत्र रोशन सिंह, अम्बामाता मन्दिर के पास निवासी जीतू पुत्र बहादुरसिंह, अम्बामाता मन्दिर के पास निवासी हेप्पी सिंह पुत्र बहादुर सिंह, मनोहरपुरा निवासी विक्रम सिंह पुत्र शम्भुसिंह, रामगिरी बडग़ांव निवासी रौनक पुत्र भूरालाल जैन, गणेशपुरा निवासी कमलेश पुत्र रमेशचन्द्र पूर्बिया, आरा मशीन बडग़ांव निवासी शंकरनाथ पुत्र सोमनाथ, मनोहरपुरा निवासी रतन सिंह पुत्र माधव सिंह, मनोहरपुरा निवासी लोकेश लौहर पुत्र छोगालाल, मनोहरपुरा निवासी कमलेश पुत्र रतनलाल, मनोहरपुरा निवासी प्रभुदास पुत्र गोपीदास, सज्जननगर निवासी राजू पुत्र मन्नालाल, लोयरा निवासी जितेन्द्र गायरी पुत्र भेरूलाल, बडग़ांव कच्ची बस्ती निवासी गिरीश पुत्र मदनलाल, बडग़ांव कच्ची बस्ती निवासी भैरूनाथ पुत्र नवलनाथ योगी, बडग़ांव कच्ची बस्ती निवासी विनोद पुत्र तुलसीराम गमेती को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से सट्टा खेलने की सामग्री और 18670 रुपए बरामद किए।

Hindi News / Udaipur / सट्टा खेलते 16 गिरफ्तार, 18 हजार बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.