
स्वराजनगर में गोली मारकर युवक की हत्या
उदयपुर. सूरजपोल थाना क्षेत्र के स्वराजनगर माछला मगरा में सोमवार रात गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। हत्या का कारण आपसी रंजिश होना सामने आ रहा है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर सूरजपोल थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि गली नम्बर 12 माछला मगरा निवासी विजय कीर (25) पुत्र जसवंत कीर की मौत हो गई। घटना गली नम्बर 10 की है, जहां युवक को गोली मारने के साथ ही सीने पर चाकू वार किया गया। वारदात रात करीब 10 बजे की है। युवक पर फायरिंग और चाकूवार के बाद हमलावर भाग छूटे, जिनका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल मुर्दाघर में रखवाया और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया।
हत्या के पीछे छिपा है नशे का राज
स्वराजनगर माछला मगरा घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जहां युवक की हत्या की गई, वहां हर समय लोगों की आवाजाही और मौजूदगी बनी रहती है। कोरोना काल में जहां लोग घरों में है, वहां युवक की हत्या होना कहीं न कहीं नशे के आदी लोगों की ओर इशारा करता है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि युवक को मारने वाले लोग आसपास के क्षेत्र के ही निवासी है। बताया कि पास की बस्ती के ही रहने वाले नशे के आदी युवक यहां आते-जाते हैं, उत्पात मचाते हैं। इससे क्षेत्रवासियों से विवाद की स्थिति बन जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विजय पर हमला करने वाले दो लोग थे। एक के पास पिस्टल और दूसरे के पास चाकू था। विजय के कंधे और गर्दन पर गोली लगी, वहीं सीने पर चाकूवार से वह गंभीर घायल हुआ और मौके पर ही मौत हो गई।
व्यवहार कुशल था विजय
क्षेत्रवासियों ने बताया कि मृतक विजय झाडू बेचने का काम करता था। साथ ही एक कार शोरूम में सफाई का काम भी करता था। वह रोजमर्रा की तरह काम से आया था। यहां बैठे युवकों ने उसे बुलाया और बोलचाल करते हुए जान ले ली।
परिवार का बुरा हाल
मृतक विजय के घर में पत्नी और दो बच्चे हैं। विजय की मौत की खबर सुनकर परिवार में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। मृतक के भाई जगदीश की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
रातभर दौड़ती रही पुलिस
घटना के बाद जहां सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर तैनात रही, वहीं एएसपी (मुख्यालय) अनन्तकुमार, पुलिस उपअधीक्षक सुधीर जोशी और स्पेशल टीम के सदस्य पहुंचे। पुलिस रातभर आरोपियों की तलाश में जुटी रही।
Published on:
04 May 2021 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
