उदयपुर

आईपीएल पर सट्टा चलाने के आरोपी रिमांड पर

मीरानगर 80 फीट रोड स्थित कॉम्प्लेक्स से किया था गिरफ्तार

उदयपुरApr 29, 2021 / 09:18 am

Pankaj

आईपीएल पर सट्टा चलाने के आरोपी रिमांड पर

उदयपुर. आईपीएल क्रिकेट सीजन में सट्टा कारोबार चलाने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। मामले की जांच सवीना थाना पुलिस को दी गई है।
जिला स्पेशल टीम ने अंतरराज्यीय बुकी गिरोह के पांच आरोपियों को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया था। गिरोह उदयपुर के मीरा नगर स्थित कॉम्पलेक्स से सट्टा कारोबार चला रहा था। कार्रवाई में आरोपी अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर निवासी कमलेश पुत्र जगदीश कालरा, गांधीनगर मंदसौर निवासी लवी पुत्र राजेंद्र शर्मा, मंदसौर निवासी शाहनवाज पुत्र इजहार हुसैन, अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर निवासी धीरु उर्फ नदीम पुत्र शकील मेवाती, पुराना कसाईबाड़ा मंदसौर निवासी मोहम्मद इशाक पुत्र मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से करीब 8 करोड़ रुपए का हिसाब, 40 मोबाइल, लैपटॉप, पेटी मशीन और काफी उपकरण बरामद किए थे। आरोपी उदयपुर में बैठकर मंदसौर, नीमच, रतलाम, इंदौर आदि कई जगहों के लोगों से सट्टे पर दांव लगवा रहे थे।

Hindi News / Udaipur / आईपीएल पर सट्टा चलाने के आरोपी रिमांड पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.