किसी व्यक्ति के प्रभाव में थी लड़कियां
गोगुंदा थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया-प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों चचेरी बहनें (16 और 17 साल) किसी व्यक्ति के प्रभाव में थी। किस तरह के प्रभाव में थी। इस बारे में जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर भी जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें
अजमेर डिस्कॉम से बड़ी खबर, साल 2025 से इन जिलों में लगेंगे स्मार्ट मीटर दोनों बहनों की मौत जहर खाने से हुई थी…
शव लड़कियों के घर से 500 मीटर दूर ही मिले थे। दोनों ने एक जैसी काले रंग की ड्रेस पहनी थी। दोनों के गले में काला धागा और एक सफेद माला थी। दोनों के शव साथ ही मिले थे। दोनों बहनों की मौत जहर खाने से हुई थी। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी। यह भी पढ़ें : Ajmer Crime : दूसरी शादी कर लेना… पत्नी को मैसेज भेज किराणा व्यापारी ने चाकू से रेता अपना गला