टाटा ग्रुप की ओर से सिंगापुर एयरलाइन के सहयोग से शुरू की गई एयरलाइन विस्तारा की भी अब उदयपुर से मुंबई के बीच फ्लाइट शुरू हो गई है। विस्तारा की उड़ान उदयपुर और मुंबई के बीच विस्तारा की उड़ानें भी इस महीने शुरू हुईं और 29 अक्टूबर से उदयपुर – दिल्ली सर्किट भी शुरू हो जाएगा। उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाईअड्डे से विंंटर शेडयूूल में 11 शहरों के लिए 25 उड़ानें शुरू होने जा रही हैं जिसके चलते आने वाले समय में इस एयरपोर्ट पर यात्रीभार में खासी बढ़ोत्तरी होगी। डबोक एयरपोर्ट डायरेक्टर कुलदीप सिंह ऋषि ने बताया कि अब तक डबोक एयरपोर्ट से रोजाना 17 फ्लाइट्स का संचालन किया जाता है। मुम्बई-उदयपुर के नई विमान सेवा शुरू होने से उदयपुरवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों को खासी सहूलियत होगी।