उदयपुर

चांदी से बने मेवाड़ी दीपों में प्रज्ज्वलित रहेगी रामलला के मंदिर में अखंड ज्योत

उदयपुर के कलाकारों ने तैयार कर भेजे चांदी के दो अखंड ज्योत के दीप, शिलान्यास के दौरान इसी दीप में प्रज्ज्वलित की गई ज्योत

उदयपुरAug 06, 2020 / 01:57 pm

madhulika singh

उदयपुर. अयोध्या में रामलला के मंदिर के लिए मेवाड़ से भी योगदान दिया गया है। उदयपुर के कलाकारों ने चांदी के दो दीप, जिसमें अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जाती है, वे रामलला मंदिर के लिए भेजे हैं। बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर का शिलान्यास किया और रामलला की पूजा-अर्चना की तब मंदिर में अखंड ज्योत इस दीप में ही प्रज्ज्वलित की गई थी।
गर्भगृह में जगमगाएंगे चांदी के दीप

घंटाघर निवासी गोपाल सोनी ने बताया कि उन्होंने रामलला मंदिर के लिए दो दीप तैयार किए है, जिन्हें लखनऊ के व्यवसायी ने तैयार करवाए और मंदिर में भेंट किए। ये दीप मंदिर के गर्भगृह में रहेंगे, जिसमेें अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित रहेगी। 16 जुलाई को ये दीप तैयार करने के लिए कहा गया था और 20 जुलाई को उन्होंने दीप तैयार कर के भिजवा दिए थे।
ये दीप 620 किग्रा. के हैं, इनमें 1 किलो घी आ जाता है। दीप का व्यास 6 इंच है । इन दीपों की कीमत लगभग 2 लाख 11 हजार रुपए है।
gopal_soni.jpg
करणी माता मंदिर में भी है दीया

सोनी ने बताया कि उनके पिता रामचंद्र सोनी उनके मार्गदर्शक हैं। वे वर्षों से इसी व्यवसाय में हैं। इससे पहले भी बीकानेर के करणी माता मंदिर के लिए चांदी का अखंड ज्योत का दीया बनाया, जो 11 फुट का है, इसमें 600 किलो घी आता है। ये भी नोखा के व्यवसायी की ओर से मंदिर में भेंट किया गया था। वहीं, सोनी समाज का रथ भी उन्होंने निर्माण किया। सोनी ने बताया कि इस बार भगवान राम ने सेवा का मौका दिया तो काम के माध्यम से ही रामलला के चरणों में दीये समर्पित किए। ये गर्व की बात है कि उदयपुर से ये योगदान गया है।

Hindi News / Udaipur / चांदी से बने मेवाड़ी दीपों में प्रज्ज्वलित रहेगी रामलला के मंदिर में अखंड ज्योत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.