उदयपुर

video…धूमधाम से बिराजे सवारियां सेठ, श्रीनाथजी, खाटू बाबा

नीलकंठ धाम में छाई कृष्ण भक्ति

उदयपुरJun 09, 2023 / 09:39 pm

प्रमोद कुमार सोनी

video…धूमधाम से बिराजे सवारियां सेठ, श्रीनाथजी, खाटू बाबा

उदयपुर. शिव दल की ओर से गुरूवार को फतहसागर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में सवारियां सेठ, श्रीनाथजी, खाटू बाबा की प्रतिमा की धूमधाम के साथ की स्थापना की गई। नीलकंठ धाम में छाई कृष्ण भक्ति इस दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भक्त भजनों पर झूमते रहे एवं प्रभु की एक झलक पाने को आतुर थे।
शिव दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि सुबह 8 बजे मंगला के दर्शन हुए। उसके बाद मंदिर में हवन प्रारंभ हुआ। जिसमें भक्तों ने आहुतियां दी। बाद में मूर्तियों में प्राण तत्व जाग्रत किए गए। विविध प्रकार के पदार्थ से मूर्तियों का स्नान कराया गया। उसके बाद मूर्तियों का स्थापन कर वेद मंत्रों के साथ सवा ग्यारह बजे विधिवत पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा के बाद भोग धराया गया। अभिजीत मुर्हत में पूर्णाहूति की गई। इसके बाद 2100 दीयों से महाआरती कर गगन भेदी जयकारे के साथ प्रभु का प्रथम दर्शन लाभ लिया।

Hindi News / Udaipur / video…धूमधाम से बिराजे सवारियां सेठ, श्रीनाथजी, खाटू बाबा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.