उदयपुर

कोरोना के चलते सांकेतिक निकाली जाएगी कावड यात्रा

गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 16वीं कावड़ यात्रा 13 को
– कोरोना के चलते सांकेतिक निकाली जाएगी कावड यात्रा

उदयपुरAug 04, 2021 / 09:21 pm

प्रमोद कुमार सोनी

कोरोना के चलते सांकेतिक निकाली जाएगी कावड यात्रा

प्रमोद सोनी / उदयपुर. गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक शिव महोत्सव समिति की ओर से नाग पंचमी पर १६वीं कावड़यात्रा इस बार भी सांकेतिक रूप से निकाली जाएगी। पिछली बार भी कोरोना संक्रमण के कारण कावड़ यात्रा सांकेतिक ही निकाली गई व उभयेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया।
कोरोना सकंमण को ध्यान में रखते हुए शिव महोत्सव समिति की ओर से 13 अगस्त को सुबह 8:30 बजे समिति गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड से २१ किलोमीटर दूर स्थित उभयेश्वर महादेव तक 16वीं कावडय़ात्रा प्रशासन के निर्देशानुसार निकाली जाएगी। वहीं प्रशासन की ओर से दी जाने वाली संख्या के आधार पर कावडय़ात्रा की रूपरेखा तैयार की जायेगी। पिछले वर्ष की भी वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं के साथ सांकेतिक कावड़ यात्रा निकाली गई थी। अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि देश में अमन शांति, सौहार्दपूर्ण वातावरण व अच्छी वर्षा की कामना को लेकर वर्ष 2006 में 51 कार्यकर्ताओं के साथ शुरू की गई कावड यात्रा ने अब विराट रूप ले लिया है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी सांकेतिक कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 7 हजार कावडिय़ों ने 21 किलोमीटर पैदल यात्रा कर गंगा के चौथे पाये गंगु कुण्ड के पवित्र जल से उभयेश्वर महादेव का अभिषेक किया था।

Hindi News / Udaipur / कोरोना के चलते सांकेतिक निकाली जाएगी कावड यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.