इधर, दूसरी घटना में पंचायत के भेवड़ियां गांव में गुरुवार रात को गांव के ही खुमाराम (50) पुत्र हेमाराम गमेती पर पैंथर ने चरवाहों के सामने हमला कर दिया। पैंथर अधेड़ को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया और मार डाला। घटना के बाद ग्रामीण पैंथर को ढूंढने जंगल में पहुंचे। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। मौके पर ग्रामीण के हो हल्ले से पैंथर वहां से भाग गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है।