उदयपुर

500 CCTV कैमरे खंगाले तब पकड़े गए हाइवे लूट गैंग के दो बदमाश, 8 फाइनेंस कर्मियों से 8.63 लाख लूटे

Udaipur News : गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने हाईवे पर फाइनेंस कर्मियों को लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पिछले 9 माह में 8 फाइनेंस कर्मियों से 8.63 लाख रुपए लूटना कबूल किया है।

उदयपुरDec 05, 2024 / 04:36 pm

Kamlesh Sharma

उदयपुर.हाइवे लूट गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने हाईवे पर फाइनेंस कर्मियों को लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पिछले 9 माह में 8 फाइनेंस कर्मियों से 8.63 लाख रुपए लूटना कबूल किया है। थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि मामले में परसाद, सलूंबर निवासी राकेश मीणा और पाटिया निवासी अजीत मीणा को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

ऐसे की वारदात

आरोपी उदयपुर व सलूंबर के ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनेंस कर्मचारियों की रैकी करते और पैसे लेकर निकलने पर हाईवे पावर बाइक से पीछा कर लूट लेते। आरोपी आपस में बांट लेते और मौज-शौक में उड़ा देते।
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खडे़ पति-पत्नी और दो बेटियों को रौंदा, मची चीख पुकार, सामने आया Video

यह है मामला

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में कपासन निवासी अफजल मोहम्मद ने 28 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह तीतरड़ी स्थित टीकेएम क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड में काम करते हैं। गत 27 नवंबर को बारापाल से लोन की किस्तों के 78 हजार लेकर उदयपुर लौट रहे थे। काया के पास बाइक पर आए 3 बदमाशों ने मारपीट की। रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए।

पुलिस ने इसे लगाया सुराग

पुलिस ने 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। 100 किलोमीटर एरिया में लगे मोबाइल टावर से डेटा निकाला। तब जाकर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हो पाई।

Hindi News / Udaipur / 500 CCTV कैमरे खंगाले तब पकड़े गए हाइवे लूट गैंग के दो बदमाश, 8 फाइनेंस कर्मियों से 8.63 लाख लूटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.