परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव कुएं से निकलवाया। यहां सड़क मार्ग नहीं होने से करीब दो किमी तक परिजन शव को झोली में डालकर लाए। इसके बाद सड़क से ऑटो के जरिए गोगुंदा मोर्चरी तक पहुंचाया।
शादी का झांसा देकर मॉडल से रेप: विरोध किया तो गुपचुप शादी की, अपनाने की बारी आई तो बोला- तुम मेरी जाति की नहीं
कुएं में वोटर आईडी मिला
हैड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि जेठा (44) पुत्र रता गरासिया मंगलवार रात को घर से निकाल था। सुबह तक नहीं आने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान कुएं में उसका वोटर आईडी मिला। इसके बाद शव की तलाश की।
राजस्थान में 57 साल के SHO का 32 साल के कॉन्स्टेबल पर आ गया दिल, करते थे अश्लील चैट, बने संबंध
ग्रामीणों को करना पड़ रहा चुनौतियों का सामना
ग्रामीणों ने बताया कि जोली ग्राम पंचायत ईंटों का खेत में कई फले है। मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर की दूरी है। यहां सड़क के अभाव में ग्रामीणों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी मरीज के बीमार होने पर या महिला के गर्भवती पर इसी तरह झोली में डाल कर मुख्य सड़क तक लाया जाता है।