उदयपुर

खान में भरे पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

तहसील क्षेत्र की फलीचड़ा ग्राम पंचायत के देवजी का खेड़ा में रविवार को दोपहर एक बजे एक खान में भरे पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पु

उदयपुरSep 16, 2024 / 01:48 am

surendra rao

भाइयों के शव निकालते ग्रामीण।

उदयपुर .मावली/फतहनगर. तहसील क्षेत्र की फलीचड़ा ग्राम पंचायत के देवजी का खेड़ा में रविवार को दोपहर एक बजे एक खान में भरे पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुपारियां का खेड़ा निवासी विनोद (24) पुत्र सोहनदास रंगास्वामी व उसके भाई सुरेश रंगास्वामी (26) की मौत हुई। गांव में एक वर्ष पूर्व खान खोदी गई थी, जिसमें अभी बारिश का समय होने से पानी भरा हुआ था। रविवार को दोपहर 1 बजे विनोद बकरियों को चराने के लिए घर से निकला। जो पुन: नहीं लौटा। उसकी तलाश में बड़ा भाई सुरेश भी निकल गया और पूरे गांव में तलाश की। खान के समीप विनोद के चप्पल मिलने व पानी में डूबने की आशंका पर सुरेश ने पानी में कूदकर ढूंढने का प्रयास किया। इस पर वह भी डूब गया। ग्रामीणों ने तुरंत सरपंच प्रतिनिधि छोगालाल जाट को सूचना दी। मौके पर फतहनगर थाना पुलिस का भी पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोपहर 2 बजे तक दोनों के शव को बाहर निकाले गए। पुलिस ने शव को सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले अवैध रूप से गांव में खान खोदी जा रही थी। इसे लेकर प्रशासन को शिकायत कर काम बंद करवाया था। जिसमें अब बारिश से पानी भर जाने से हादसा हो गया।
पिता की मौत के बारहवें दिन ही दोनों पुत्रों की मौत
थानाधिकारी दिनेशचंद्र दाधीच ने बताया कि दोनों भाइयों के पिता सोहनदास की मौत के बारहवें दिन रविवार को पुत्रों की भी मौत हो गई। खान में लगभग करीबन 25 से 30 फीट पानी था। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही आमजन से अनावश्यक रूप से पानी की गहराई में जाने से बचने की अपील की।

Hindi News / Udaipur / खान में भरे पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

लेटेस्ट उदयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.