उदयपुर

Train News: दो छुट्टी लेने से मिल रही 5 दिन की छुट्टी, इस वजह से लम्बी दूरी पर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग

इस बार 15 से 21 अगस्त तक एक दो छुट्टी लेने से पांच दिन की छुट्टी मिल रही है। इस वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों में जल्द ही वेटिंग काफी अधिक बढ़ने की संभावना है।

उदयपुरJul 28, 2024 / 02:33 pm

Santosh Trivedi

उदयपुर। अगर आप अगस्त माह में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो अभी से बुकिंग स्टेटस देखना होगा। इस बार 15 से 21 अगस्त तक एक दो छुट्टी लेने से पांच दिन की छुट्टी मिल रही है। ऐसे में इन तारीखों के आसपास हवाई टिकट की राशि काफी अधिक बढ़ गई है वहीं ट्रेनों में भी अभी से वेटिंग आने लगी है।
उदयपुर से चलने वाली कुछ विशेष ट्रेनों में अभी से वेटिंग आने लगी है। इसके अलावा आने वाली ट्रेनों में 19 अगस्त के बाद वेटिंग आ रही है। बीच में कुछ सीटे मिल रही है। इन ट्रेनों में लंबी दूरी की ट्रेनों में जल्द ही वेटिंग काफी अधिक बढ़ने की संभावना है।
उदयपुर से निजामुद्दीन चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस में 15 अगस्त के पूर्व ही फर्स्ट और सेकंड एसी में वेटिंग आने लगी है। थर्ड एसी में कुछ सीटे खाली है। इसमें 21 अगस्त तक विभिन्न श्रेणी के कोच में वेटिंग में आ रही हैं। स्लीपर में 68 की वेटिंग आ रही है। इसी प्रकार निजामुद्दीन से उदयपुर आने वाली ट्रेन में 15 से 21 अगस्त तक काफी बुकिंग हो चुकी है।
इस ट्रेन में कुछ सीटें ही उपलब्ध हैं, जो जल्द ही भरने की उम्मीद है। ट्रेन में 17 अगस्त तक सभी क्लास में वेटिंग आ रही है। इसके बाद विभिन्न श्रेणी के कोच में कुछ ही सीटें उपलब्ध है। दिल्ली से उदयपुर आने वाली चेतक एक्सप्रेस में 13 से 17 अगस्त तक वेटिंग आ रही है। इसके बाद पूरे माह में कुछ ही सीटें उपलब्ध है। इसी प्रकार उदयपुर दिल्ली जाने वाली चेटक एक्सप्रेस में 15 से 28 अगस्त तक सभी श्रेणियों में वेटिंग चल रही है।

इन ट्रेनों में भी मारामारी


इधर पटना, बांद्रा, योग नगरी ऋषिकेश, न्यू जलपाई गुड़ी, खजुराहो सहित अन्य ट्रेनों में भी राखी को लेकर टिकट बुक होने लगे हैं। कुछ ही सीटें उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें

19 अगस्त को रहेगी छुट्टी, हवाई यात्रा के लिए किराया छूने लगा आसमान

Hindi News / Udaipur / Train News: दो छुट्टी लेने से मिल रही 5 दिन की छुट्टी, इस वजह से लम्बी दूरी पर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.