उदयपुर

उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, एसयूवी कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-बेटी और चाचा की मौत

Udaipur Road Accident: उदयपुर जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-बेटी और चाचा की मौत हो गई। एसयूवी कार और बाइक के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ।

उदयपुरNov 03, 2024 / 09:48 pm

Suman Saurabh

Demo Image

उदयपुर जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना गोगुंदा थाना क्षेत्र की है। उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर एसयूवी कार और बाइक के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक और एसयूवी कार के बीच टक्कर काफी जोरदार थी। टक्कर लगने से बाइक सवार 15 फीट दूर जा गिरे। हादसे के बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गोगुंदा राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

बेटी को ननिहाल के लेकर लौट रहा था पिता

पुलिस ने बताया कि हादसे में आसुराम (25) गमेती और उसकी बेटी पिंटा (7), आसुराम का छोटा भाई वालुराम (24) की मौत हो गई। तीनों मृतक झालों का गुड़ा गांव के रहने वाले हैं। आसुराम अपनी बेटी और छोटे भाई के साथ ससुराल से लौट रहा था, तभी उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ। वहीं एसयूवी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस एसयूवी की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के जालोर में दर्दनाक हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मां और 2 बच्चे जिंदा जले

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, एसयूवी कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-बेटी और चाचा की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.