शहर के शिक्षाभवन, चेतक, फतहपुरा, सुखाडिय़ा सर्कल, देहलीगेट, कोर्ट चौराहा, सूरजपोल, उदियापोल, सेवाश्रम चौराहा पर खड़े रहने वाले ठेले व वहां बने अस्थायी अतिक्रमणों को हटाकर चौराहों को चौड़ा किया जाएगा।
हेलमेट बोझ नहीं है, यह सुरक्षा
कवच है, इसे जरुर पहने। पुलिस का मकसद चालान बनाना नहीं बल्कि सुरक्षा करना है। पुलिस बिना हेलमेट वालों के विरुद्ध सख्ती करेगी। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात को व्यवस्थित करने के लिए प्रतिदिन अलग-अलग जगह पर वाहनों की आकस्मिक जांच की जाएगी।
-नेत्रपालसिंह,
यातायात उपाधीक्षक