एलोशिया और उसके बीच यह तय हुआ था कि वह एक से दूसरे स्थान पर ले जाने का किराया प्रतिमाह की दर से देगी। उसने जनवरी-2024 तक अपना निजी ड्राइवर रख भ्रमण कार्यों के लिए यात्रा की। इसके बाद जब उसने रुपए मांगे तो उसने कहा कि सभी रुपए एकमुश्त अदा कर देगी। ऐसे में उसके 27 हजार रुपए चढ़ गए।
इसके बाद अचानक उसने फोन बंद कर दिया और किराए का मकान खाली कर दिया। बाद में पता चला कि एलोशिया उदयपुर छोड़कर चली गई है। जुलाई में उसने एलोशिया को फोन कर किराया मांगा तो उसने धमकाया कि दुबारा कभी पैसों के लिए फोन किया तो झूठे केस में उलझा देगी या हाथ-पैर तुड़वा देगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।