शक्ति नगर िस्थत सनातन मंदिर में हुए आयोजन में साइबर एक्सपर्ट कुशाल नाथ ने बताया कि ठगी करने वाले संदिग्ध खातों से व्यवसायी या अन्य लोगों के अकाउंट में राशि आती है तो वह राशि तो फ्रीज होती ही है, लेकिन आम लोगों को पुलिस जांच और अन्य कार्रवाई में वर्षों तक उलझना पड़ सकता है। ऐसे में जहां तक संभव हो जानकार आदमी से ही लेन-देन करना चाहिए। वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में ठग शादी के कार्ड की फाइलें सोशल मीडिया पर भेज रहे हैं। उन्हें खोलने से लोगों का फोन हेक हो रहा है और उनके खातों से राशि भी उड़ाई जा रही है। इससे बचने के लिए सोशल मीडिया के साथ ही अकाउंट, डिजिटल पैमेंट के एप आदि के पासवर्ड भी समय-समय पर बदलने चाहिए।