scriptउदयपुर जिले के तीन थानों को मिले नए भवन | Three police stations of Udaipur district got new buildings | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर जिले के तीन थानों को मिले नए भवन

सेमारी, कल्याणपुर व घासा थाना भवनों का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

उदयपुरAug 19, 2021 / 01:23 am

jagdish paraliya

उदयपुर जिले के तीन थानों को मिले नए भवन

उदयपुर जिले के तीन थानों को मिले नए भवन

थाना भवनों में हुए समारोह में विधायक व पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
सेमारी (उदयपुर). कस्बे के नव निर्मित पुलिस थाना भवन का वर्चुअल लोकार्पण समारोह पंचायत समिति के सूचना प्रोधोगिकी भवन में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस दौरान खेरवाड़ा विधायक डा. दयाराम परमार, सलुम्बर विधायक अमृत लाल मीणा, सराडा वृताधिकारी डूंगर सिंह, थानाधिकारी कर्मवीर सिंह, प्रधान दुर्गाप्रसाद मीणा, उपप्रधान लालसिंह मीणा, सरपंच शांतादेवी मीणा, कर्नल नरेन्द्र सिंह शक्तावत, सीएलजी सदस्य महिला सखी सहित कांग्रेस तथा भाजपा के वरीष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। दो करोड़ ५४ लाख ४० हजार रुपए की लागत से बने उक्त भवन का अवलोकन कर सुझाव दिये। पुलिसकर्मियों ने लोकार्पण समारोह को लेकर भवन परिसर में पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया। भवन को रंगोली, पुष्पमाला से सजाया गया। दोनों विधायकों ने पुलिसकर्मियों को अपराधियों में डर तथा आम जन में विश्वास की भावना से जनता को न्याय दिलवाने की बात कही।
कल्याणपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कस्बे के नवसृजित पुलिस थाने का उद्घाटन किया। वर्चुअल रूप से हुए इस समारोह में खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार एवं पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद विधायक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गांधी ग्राउंड स्थित पुलिस थाना भवन पहुंच कर रिबन काटकर थाने का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह, ऋषभदेव उपाधीक्षक विक्रमसिह, स्थानीय थानाधिकारी गोपालकृष्ण, एएसआई श्यामसुन्दर, एएसआई अमीनलाल सहित क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि, पंस सदस्य राजेन्द्र कुमार मीणा, उपसरपंच सुरेन्द्रसिह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
घासा. ग्राम पंचायत घासा में नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का लोकार्पण बुधवार को किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया। इस दौरान समारोह में पूर्व विधायक व मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी, उपप्रधान नरेंद्र कुमार चंडालिया, सरपंच गोवर्धन लाल सालवी मौजूद थे।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर जिले के तीन थानों को मिले नए भवन

ट्रेंडिंग वीडियो