उदयपुर

महिला ने देखा पैंथर का मूवमेंट, अब 9 पिंजरे लगाए

की छाली ग्राम पंचायत में पैंथर के हमले में तीन व्यक्तियों की मौत के बाद आर्मी के सैनिक और वन विभाग की टीमें पैंथर को पकड़ने की मशक्कत में लगी हैं। हालांकि पांच दिन बाद भी पैंथर टीमों की पकड़ से दूर है।

उदयपुरSep 24, 2024 / 01:56 am

surendra rao

पैंथर के हमले में मृतक के परिजनों को सांत्वना देते जनप्रतिनि​धि।

उदयपुर . गोगुंदा क्षेत्र की छाली ग्राम पंचायत में पैंथर के हमले में तीन व्यक्तियों की मौत के बाद आर्मी के सैनिक और वन विभाग की टीमें पैंथर को पकड़ने की मशक्कत में लगी हैं। हालांकि पांच दिन बाद भी पैंथर टीमों की पकड़ से दूर है। उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने बताया की पैंथर की तलाश में लगातार सभी टीमें लगी हुई हैं। सर्च अभियान का दायरा भी बढ़ाया है। पिजरो की संख्या को बढ़ाते हुए अब 9 कर दी है। सोमवार को गांव की एक महिला ने उमरिया के निकट पैँथर का मूवमेंट देखा है। जिसके बाद वहा भी पिंजरा लगाया है। आर्मी के जवानों ने सोमवार को पैंथर के मूवमेंट की जानकारी के लिए सर्च ऑपरेशन में तेजी लाते हुए दो और ड्रोन कैमरे लगाए अब चार ड्रोन कैमरे से छाली ग्राम पंचायत के घने जंगल में मूवमेंट का पता लगाया जा रहा है। वहीं मोरवल के देवड़ों का खेड़ा में सोमवार को गांव में पैंथर ने तीन बकरियों का शिकार कर लिया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी।
कांग्रेस नेता बोले-परिजनों को जल्द मिले मुआवजा, सात दिन का अल्टीमेटम

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लालसिंह झाला एवं पूर्व मंत्री डाॅ. मांगीलाल गरासिया सोमवार को पैंथर के हमले में मृत हमेरीबाई भील, भेवड़िया में खुमाराम भील एवं उण्डीथल में कमला कुमारी के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने सरकार से प्रत्येक मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। कहा कि हमने सरकार को सात दिन में मुआवजा राशि देने की मांग का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद कलक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Udaipur / महिला ने देखा पैंथर का मूवमेंट, अब 9 पिंजरे लगाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.