उदयपुर

छात्रा ने पूछा आप जादूगर हैं क्या…? गहलोत बोले आज तुमने मुझे फंसा दिया

– करौली जिले की छात्रा भूमिका मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किए सवाल

उदयपुरMay 04, 2023 / 08:59 am

bhuvanesh pandya

छात्रा ने पूछा आप जादूगर हैं क्या…? गहलोत बोले आज तुमने मुझे फंसा दिया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करौली जिले की छात्रा भूमिका मीणा ने पूछा कि आप जादूगर हैं क्या ? इस पर गहलोत ने मुस्कराते हुए कहा कि आज तुमने मुझे फंसा दिया। छात्रा ने कहा कि कोई तो मिलना चाहिए ना सर आपको भी बातों में फंसाने वाला, तो मुख्यमंत्री ने छात्रा से पूछा कि किसने उसे ये बताया कि मैं जादूगर हूं, उन्होंने पूछा कि क्या किसी शिक्षक ने कहा, अखबार में पढ़ा या सोशल मीडिया से तुम्हें ये पता चला… इस पर छात्रा ने कहा कि आप तो बताइए ना कि आप जादूगर हैं या नहीं।उदयपुर के नगर निगम सभागार में बुधवार को विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छात्रा भूमिका के इस सवाल का सहज भाव से जवाब देते हुए कहा कि उनके पिता जादूगर भी थे, वह नगरीय निकाय में अध्यक्ष थे और जादू भी दिखाते थे। वह ठेकेदार भी थे। जब वह जादू के शो करने जाते थे, तो वह भी पिता के साथ जाते थे। उन्होंने बताया कि वह जापान, हांगकांग भी गए। हांगकांग में वर्ल्ड सरप्राइज शो में दुनियाभर के जादूगर आए थे। हालांकि उन्होंने कोई बडे जादू तो नहीं किए, लेकिन कई बार हिस्सा लिया, कॉलेज में जादू जरूर दिखाया। इस पर छाप पड़ गई कि वह जादूगर हैं। कई बार बजट घोषणा के बाद जब नेता पूछते थे कि ये लागू कैसे होगा तो इस पर मैंने उत्तर दिया कि जादू से। इसलिए सभी जादूगर कहने लगे।
—–

किसी ने सीएम से मांगा बड़ा स्कूल तो किसी ने शिक्षक ….

संवाद कार्यक्रम में सबसे पहलेे बांसवाड़ा की स्विटी निनामा आई, उसने सीएम का नीट की कोचिंग क्लास के लिए आभार जताया। डूंगरपुर से शिल्पा डामोर ने सीएम से मिलने पर खुशी जताई। सीएम ने कहा कि जिसे अपने गांव में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाना हो तो बताएं। निनामा ने अपने गांव की आठवीं कक्षा की स्कूल को दसवीं तक करने की मांग रखी। इस पर सीएम ने तत्काल घोषणा कर दी। प्रतापगढ़ से कृपा कुमारी मीणा, ऋषभदेव से आई छात्रा इन्दू मीणा, अन्तरराष्ट्रीय तिरंदाज लिम्बाराम की भांजी झाड़ोल निवासी सारा हिरावत, डूंगरपुर से आई तमन्ना निहारिका ने भी सीएम से संवाद किया। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर तारांचद मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Udaipur / छात्रा ने पूछा आप जादूगर हैं क्या…? गहलोत बोले आज तुमने मुझे फंसा दिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.