200 मीटर अंदर ही है नया बस स्टैंड
कस्बेवासियों ने बताया कि रावला बाग नया बस स्टैंड मुख्य सड़क से मात्र 200 मीटर ही अंदर है। इसके बावजूद अधिकांश रोडवेज बस नया बस स्टैंड अंदर नहीं आती है और मुख्य सड़क से ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाती है। इस बारे में पूछने पर रोडवेज बस संचालक समय की कमी बताते है। वहीं, कस्बेवासियों का कहना है कि रोडवेज बसें समय की कमी की आड़ में मुख्य सड़क पर 5 से 10 मिनट तक खड़ी रहती है। कई बार एक ही रूट पर संचालित कुछ निजी बसों के दबाव के आगे भी कुछ रोडवेज बस अंदर नहीं आती है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है।