उदयपुर

नाम मात्र का रोडवेज का नया बस स्टैंड, मुख्य सड़क से ही रवाना हो रही बसें, यात्री परेशान

मुख्य सड़क से महज 200 मीटर की है बस स्टैंड की दूरी, महिला, बुजुर्गों व बच्चों को हो रही अधिक परेशानी

उदयपुरJun 05, 2024 / 06:52 pm

Shubham Kadelkar

धरियावद नया बस स्टैंड से बाहर मुख्य सड़क से जाती रोडवेज बस

धरियावद. कस्बे के रावला बाग नया बस स्टैंड पर लंबे समय से रोडवेज की कुछ बसें अंदर नहीं आकर बाहर मुख्य मार्ग से ही रवाना हो रही है। इसके चलते महिलाओं, सीनियर सिटीजन के साथ बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि बाहर से ही जाने वाली रोडवेज बसों में सुबह के समय लंबी दूरी के अलावा उदयपुर-प्रतापगढ़ मार्ग पर संचालित बस व दोपहर को भी उदयपुर-प्रतापगढ़ मार्ग सहित शाम के समय लंबी दूरी की कई बसें शामिल है। जो अंदर नहीं आती है। ऐसे में यात्री नया बस स्टैंड पर ही बस के इंतजार में बैठे रहते है। भीषण गर्मी के बीच बस के इंतजार में बैठे यात्रियों को जब अपनी रोडवेज बस के बाहर होने की सूचना मिलती है, तो यात्री नया बस स्टैंड से मुख्य सड़क तक अपने सामान के साथ भागते-दौड़ते बस पकड़ते नजर आते है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों को होती है। यात्रियों का कहना है कि दौड़ लगाने व बस छूट जाने के बाद उन्हें निजी बस एवम अन्य वैकल्पिक साधनों के जरिए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना पड़ता है। ऐसे में अन्य वैकल्पिक साधनों से यात्रा करने पर निजी वाहन संचाचक उनसे मनमाना किराया तक मांगते है। वहीं, मजबूरी के चलते यात्रियों को यह किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। यात्रियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रतापगढ़, उदयपुर रोडवेज डिपो, जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

200 मीटर अंदर ही है नया बस स्टैंड

कस्बेवासियों ने बताया कि रावला बाग नया बस स्टैंड मुख्य सड़क से मात्र 200 मीटर ही अंदर है। इसके बावजूद अधिकांश रोडवेज बस नया बस स्टैंड अंदर नहीं आती है और मुख्य सड़क से ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाती है। इस बारे में पूछने पर रोडवेज बस संचालक समय की कमी बताते है। वहीं, कस्बेवासियों का कहना है कि रोडवेज बसें समय की कमी की आड़ में मुख्य सड़क पर 5 से 10 मिनट तक खड़ी रहती है। कई बार एक ही रूट पर संचालित कुछ निजी बसों के दबाव के आगे भी कुछ रोडवेज बस अंदर नहीं आती है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है।

Hindi News / Udaipur / नाम मात्र का रोडवेज का नया बस स्टैंड, मुख्य सड़क से ही रवाना हो रही बसें, यात्री परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.