मंत्री खींवसर संक्षिप्त दौरे पर उदयपुर प्रवास पर आए थे। इससे पहले पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेन्द्र सिंह मेवाड़ के निधन पर उनके आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने मेवाड़ के पुत्र नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह को सात्वंना दी। वहां से वे सीधे काफिले के साथ बिना बताए एमबी चिकित्सालय परिसर पहुंच गए।
मरीजों व तिमारदारों से मिले, की बातचीत
मंत्री ने अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहले बाहर ही बच्चा लेकर खड़े एक महिला- पुरुष से बात की। बच्चे के जनाना अस्पताल में ही जन्म होने पर उन्होंने वहां की व्यवस्था व स्टाफ के बारे में पूछा। फीडबैक अच्छा मिला तो वे आगे चलते हुए कई लोगों से मिले। हर व्यक्ति से यहां के इलाज के बारे में जाना। सरकारी योजनाओं व दवाओं के बारे में भी पूछा। मंत्री वहां से एसएसबी पहुंचे, वहां कई मरीजों से मिले, वहां से वे एमबी चिकित्सालय में वार्ड में गए। सर्जिकल इमरजेंसी व अन्य के बारे में जानकारी ली। वहां प्राचार्य माथुर ने बाहर से रेफर मरीजों के लिए शुरू किए रेफरल सिस्टम में पहले से मिल रही जानकारी के बारे में बताया। एक जगह शौचालय में दुर्गन्ध उठने पर मंत्री रुके तो शीघ्र ही यह व्यवस्था सुलभ शौचालय की तरह लागू करने की बात की, उन्होंने उसे शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।
जनाना अस्पताल के भवन के बारे में पूरी जानकारी ली
मंत्री ने जनाना अस्पतालभवन के बारे में बाहर ही खड़े होकर उसके बारे में पूरी जानकारी ली। जब उन्हें पता चला कि निर्माण की यह फाइल मुख्यालय पर ही अटकी पड़ी है तो उन्होंने उसे शीघ्र ही जयपुर भेजने को कहा।