आगामी दिनों में छाएंगे बादल
दक्षिणी भारत में सक्रिय चक्रवात का आंशिक असर दक्षिणी राजस्थान पर पड़ेगा, जिससे हल्के बादल छाएंगे। दक्षिणी राजस्थान के समीप मध्यप्रदेश में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से रविवार शाम 6.15 बजे का उपग्रह छायाचित्र जारी किया गया है, जिसमें बादल की स्थिति दिख रही है।ऐसे गिर रहा तापमान
दिनांक – अधिकतम – न्यूनतम 1 दिसम्बर – 25.2 – 09.1 30 नवम्बर – 23.8 – 8.7 29 नवम्बर – 24.8 – 9.6 28 नवम्बर – 26.9 – 11.1 27 नवम्बर – 29.6 – 10.7 26 नवम्बर – 28.8 – 10.8 25 नवम्बर – 28.1 – 10.0 24 नवम्बर – 27.4 – 10.0 23 नवम्बर – 27.1 – 09.6
22 नवम्बर – 26.2 – 08.8 21 नवम्बर – 25.4 – 09.2
टॉपिक एक्सपर्ट
पिछले चार दिन से मेवाड़-वागड़ में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है, जिसके दो प्रमुख कारण है। पहला कारण ये कि इस वर्ष अक्टूबर में मानसून सक्रिय रहा, जिससे वातावरण एवं मिट्टी में अधिक नमी से ठंड बनी हुई है। दूसरा कारण इस बार पश्चिमी हिमालय में जल्दी बर्फ बारी होना है। वहां से ठंडी हवाएं आ रही है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। –प्रो. नरपतसिंह राठौड़, मौसमविद