थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा अंजना सुखवाल, पुलिस उप अधीक्षक वृत झाड़ोल नेत्रपालसिंह के सुपरविजन में थाना की टीम ने कार्रवाई की। जहां तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन से दो बाल अपचारी को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ की तो दोनों ने 31 अक्टूबर को थावरचंद के साथ मारपीट कर चाकू से हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया व घटना में प्रयुक्त चाकू व बेल्ट का पट्टा जब्त किया। पुलिस ने घटना में शामिल महुडिया फला भामटी निवासी लोकेश (18) पुत्र रामलाल खराडी व महुडिया फला भामटी थाना फलासिया निवासी रोशन (24) पुत्र नक्कालाल भगोरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।