उदयपुर

आम्बा घाटी में थावरचंद के मर्डर का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

फलासिया थाना पुलिस की कार्रवाई, दो बाल अपचारी डिटेन

उदयपुरNov 09, 2024 / 11:47 pm

Shubham Kadelkar

झाड़ोल (उदयपुर). फलासिया थाना पुलिस ने आम्बा घाटी में थावरचंद भगोरा की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, दो अपचारी को भी डिटेन किया।
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा अंजना सुखवाल, पुलिस उप अधीक्षक वृत झाड़ोल नेत्रपालसिंह के सुपरविजन में थाना की टीम ने कार्रवाई की। जहां तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन से दो बाल अपचारी को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ की तो दोनों ने 31 अक्टूबर को थावरचंद के साथ मारपीट कर चाकू से हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया व घटना में प्रयुक्त चाकू व बेल्ट का पट्टा जब्त किया। पुलिस ने घटना में शामिल महुडिया फला भामटी निवासी लोकेश (18) पुत्र रामलाल खराडी व महुडिया फला भामटी थाना फलासिया निवासी रोशन (24) पुत्र नक्कालाल भगोरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

यह था मामला

1 नवम्बर को उपली सिगरी थाना फलासिया निवासी प्रार्थी जीवा पुत्र साजु भगोरा ने रिपोर्ट देकर बताया कि 31 अक्टूबर को उसका पुत्र थावर चंद घर से गांव फलासिया में दीपावली की खरीदारी करने गया। जहां से वह उसके मामा शान्ति लाल पुत्र थावरा भगोरा निवासी भामटी के यहां गया। फिर शाम को उसके पुत्र थावर चंद ने पोते संजय के फोन पर फोन किया और कहा कि मुझे भामटी शांतिलाल के घर पर लेने आ। जिस पर उसका पोता व अन्य मेरे परिवार के दो सदस्य आम्बा घाटी पर पहुंचे। तभी देखा कि वहां पर कुछ लोग थावर चंद के साथ मारपीट कर रहे थे। उनके पास चाकू भी थे। जिससे उन्होंने थावर चंद पर वार किए। अजित और राजेंद्र के चिल्लाने पर सभी थावर चंद को मृत अवस्था में छोड़कर भाग गए।

Hindi News / Udaipur / आम्बा घाटी में थावरचंद के मर्डर का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.