उदयपुर

पैंथर का आतंक: आर्मी और विभाग की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन, ड्रोन से नजर, फिर भी नहीं लगा हाथ

क्षेत्र में पैंथर के एक के बाद एक तीन हमले, 4 जगह लगाए पिंजरे, पैंथर ने गोगुंदा तहसील के उंडीथल, भेवड़िया और उमरिया के जंगल में 36 घंटे में तीन का किया शिकार

उदयपुरSep 22, 2024 / 12:05 am

Shubham Kadelkar

ड्रोन से पैंथर को ट्रेस करती आर्मी व वन विभाग की टीम

गोगुंदा. तहसील क्षेत्र की छाली पंचायत के वन क्षेत्र में आर्मी सैनिकों और वन विभाग के अधिकारियों की हलचल तेज हो गई हैं। पैंथर ने 36 घंटे में किशोरी समेत तीन व्यक्तियों को शिकार बनाया है। जिसके बाद से कैप्टन संदीप चौधरी के नेतृत्व में आर्मी के आठ जवान और वन विभाग की टीम पैंथर को सर्च करने में जुटी हैं। हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। आर्मी द्वारा नाइट विजन की यूएवी टेक्निक का ड्रोन इस्तेमाल किया जा रहा है, इस ड्रोन से 10 किमी की रेंज तक निगाह रखी जा सकती है। उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने बताया कि सभी प्रशासनिक अधिकारी-कार्मिक भी मौके पर मौजूद है। शनिवार शाम तक भी पैंथर का मूवमेंट नज़र नहीं आया।

पैंथर को पकड़ने लगाए 4 पिंजरे

दो दिन में पैंथर ने उंडीथल में किशोरी, भेवड़िया में एक व्यक्ति और उमरिया में महिला को शिकार बनाया है। तीनों की मौत हो चुकी हैं। विभाग ने तीनों जगह के साथ एक संभावित जगह पर पिंजरा लगाया है। निगरानी के लिए पिंजरे से दूर टीमें तैनात की हैं। आर्मी के जवान ड्रोन कैमरे से जंगल में पैंथर के मूवमेंट की जानकारी ले रहे हैं। इधर, राजसमंद, सिरोही और जोधपुर से बुलाई वन विभाग की रेस्क्यू टीमों सहित विभाग के 30 से अधिक कार्मिक, गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत, सरपंच गणेशलाल खैर सहित मौजूद हैं। शनिवार को विधायक प्रतापलाल गमेती और उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने छाली पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली और मृतक के परिजनों से मिलकर सरकार से मिलने वाली हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

पैंथर के हमले में तीन की मौत की घटना के बाद शनिवार को गोगुन्दा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री एवं जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन देकर परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने एवं परिवार में एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग की। साथ ही पैंथर को शीघ्र पकड़ने, लंबे समय से क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट होने पर भी वन विभाग द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने की भी शिकायत की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लालसिंह झाला, पूर्व मंत्री डाॅ. मांगीलाल गरासिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।

Hindi News / Udaipur / पैंथर का आतंक: आर्मी और विभाग की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन, ड्रोन से नजर, फिर भी नहीं लगा हाथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.