उदयपुर

बंदरों का आतंक, बालिका को किया जख्मी, उदयपुर किया रैफर

terror monkey दहशत में हैं नवानिया के ग्रामीण

उदयपुरSep 26, 2019 / 01:24 am

Sushil Kumar Singh

बदरों का आतंक

उदयपुर. terror monkey वल्लभ नगर उपखंड क्षेत्र के नवानिया गांव में बीते एक माह से बंदरों का आतंक बना हुआ है। समस्या से लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय लोग मामले में मदद को लेकर वनविभाग को भी गुहार लगा चुके हैं। दूसरी ओर बुधवार को एक बार फिर बंदर ने छत पर बच्चों के साथ पढ़ रही बालिका को जख्मी कर दिया। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर बंदर भाग निकला। मेघवाल मोहल्ले में घर की छत पर सहेलियों के बीच गरिमा (10) पढ़ाई कर रही थी। तभी एकाएक आए बंदर ने उस पर हमला बोल दिया। पिता ललित मेघवाल ने बताया कि घटना में गरिमा का पैर पूरी तरह जख्मी हो चुका है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गरिमा को उदयपुर रैफर किया गया। गांव के ओमप्रकाश जैन ने बताया कि बीते एक साल से गांव में बंदरों की टोली में बढ़ोत्तरी हुई है। इनमें दो से तीन बंदर आए दिन लोगों को शिकार बना रहे हैं। कुछ दिन पहले भी बंदरों ने नन्हें बंदर को जख्मी कर दिया था। इसके बाद उसे वाइल्ड लाइफ केयर को सौंपा। terror monkey गौरतलब है कि क्षेत्र में कट रहे जंगलों के बीच बंदरों की टोली का शहरी एवं आबादी इलाके में आने का चलन पहले से बढ़ गया है।

Hindi News / Udaipur / बंदरों का आतंक, बालिका को किया जख्मी, उदयपुर किया रैफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.