16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकर में दीमक चट कर गई लाखों रुपए और दस्तावेज

कालाजी-गोराजी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक का मामला, एक ग्राहक की शिकायत पर दीमक देख उड़ गए होश, बैंक में मच गया हड़कम्प, दवा का किया छिड़काव

less than 1 minute read
Google source verification
लॉकर में दीमक चट कर गई लाखों रुपए और दस्तावेज

लॉकर में दीमक चट कर गई लाखों रुपए और दस्तावेज

शहर के कालाजी-गोराजी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां लॉकर में लगी दीमक लाखों रुपए के नोट और लोगों की सम्पत्ति संबंधी दस्तावेज दीमक चट कर गई। गुरुवार को एक ग्राहक ने लॉकर खोला तो दीमक के खाए नोट देख होश उड़ गए। इसकी सूचना पर बैंक में हड़कम्प मच गया। सूचना पर हाथोंहाथ दवा का छिड़काव किया, वहीं लॉकर हॉल्डर ग्राहकों को लॉकर खोलने के लिए बुलाया जा रहा है।लॉकर हॉल्डर न्यू भूपालपुरा निवासी सुनिता पत्नी दिलीप मेहता गुरुवार दोपहर बैंक पहुंची और अपना लॉकर नम्बर 265 खुलवाया। लॉकर में दीमक लगी देख बैंक प्रबंधन को बताया। कपड़े के एक थैले में दो लाख रुपए और थैले से बाहर 15 हजार रुपए रखे थे। खराब हुए 15 हजार रुपए बैंक मैनेजर ने हाथोंहाथ बदल दिए। सुनिता ने घर जाकर थैला खोला तो उसमें रखे 2 लाख रुपए को भी दीमक लगी मिली। इधर, बैंक प्रबंधन ने लॉकर के आसपास दीमक रोधी दवा का छिड़काव कराया, वहीं सभी ग्राहकों को बैंक बुलाया है। इस संबंध में बैंक मैनेजर प्रवीण कुमार यादव से बात करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग