उदयपुर

समारोह में किया विशिष्टजन सम्मान

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की बैठक

उदयपुरMar 02, 2020 / 01:02 pm

Pankaj

समारोह में किया विशिष्टजन सम्मान

 उदयपुर . राजस्थान प्रान्तीय तैलिक महासभा, युवा महासभा और उदयपुर तैलिक महासभा की ओर से अखिल भारतीय महासभा की कार्यसमिति बैठक रविवार को हुई। मां कर्मा धाम भुवाणा में आयोजित बैठक में विशिष्टजनों का सम्मान किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर थे। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष शौकीनचन्द राठौड़ ने की। बैठक में शिक्षा, रोजगार, राजनीति में कोटा, समाज की जनगणना एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय महासभा का गत वर्ष का आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। उदयपुर समाज छ बैठक अध्यक्ष, युवा प्रदेशाध्यक्ष श्याम मंगरोरा और कार्यकारिणी का सहयोग रहा। प्रदेशाध्यक्ष शौकीनचन्द राठौड़, अध्यक्ष कन्हैयालाल पंडियार साहू, राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री जगदीशप्रसाद साहू, श्याम दिल्लीवाला, उपाध्यक्ष नवरतन मल बलसारा, ओम प्रकाश पचलोडिया, भरत पचकोडिया ने विचार व्यक्त किए। डॉ. ओम बंदवाल ने आभार जताया। आयोजन को लेकर समाजजनों में खासा उत्साह रहा। सभी ने बेबाकी से समाज सुधार की दिशा में अपने विचार रखे।

Hindi News / Udaipur / समारोह में किया विशिष्टजन सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.