उदयपुर

टैंकर, ट्रेलर व रोडवेज बस की भिड़ंत, टैंकर चालक केबिन में फंसा

उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर झामेश्वर महादेव मंदिर के समीप हादसा, रोडवेज बस चालक भी घायल

उदयपुरSep 04, 2024 / 11:41 pm

Shubham Kadelkar

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन

गोगुंदा. उदयपुर-पिंडवाडा हाइवे पर बारिश के चलते लगातार हादसे हो रहे है। बुधवार दोपहर में एनएच-27 पर उदयपुर की ओर जा रहा टैंकर आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मारते हुए पहाड़ी से जा टकराया। हादसे में टैंकर चालक केबिन में फंस गया। इस बीच तेज़ रफ्तार आई रोडवेज बस भी टैंकर से टकरा गई। रोडवेज चालक को चोटें आई। गनीमत रही कि बस में बैठी सवारियों में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने एक तरफा यातायात को डायवर्ट किया।
जानकारी के अनुसार हादसा झामेश्वर महादेव मंदिर से पहले हाइवे के कट पर हुआ। ट्रेलर आईटीआइ के सामने दूसरी लेन की ओर स्थित ढ़ाबे पर रूका था, जहां से चालक उसे गलत दिशा में आगे बढ़ाते हुए हाइवेे के कट से गोगुंदा-उदयपुर लेन पर ले जा रहा था। ट्रेलर कट से इस लेन पर आया ही था कि तभी अचानक मोड़ से तेज रफ्तार टैंकर आ गया। टैंकर चालक ने ट्रेलर को बचाने की कोशिश की, लेकिन टैंकर ट्रेलर से टकराते हुए पहाड़ी से जा टकराया। सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग टीम व एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा टैंकर के घायल चालक को उदयपुर के एमबी अस्पताल पहुंचाया। थोड़ी देर बाद पीछे से आई जालोर डिपो की रोड़वेज बस से पहाड़ी से टकराकर खड़े टैंकर को टक्कर मार दी। इस बीच गोगुंदा-उदयपुर लेन काफी देर तक अवरूद्ध रहा। जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर गोगुंदा थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और यातायात सुचारू करवाया।

Hindi News / Udaipur / टैंकर, ट्रेलर व रोडवेज बस की भिड़ंत, टैंकर चालक केबिन में फंसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.