उदयपुर . आसमान से बरसते शोले, झुलसाने वाली धूप और तपी जमीन व इमारतों से निकलती लपटों से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। लू के थपेड़ों से दोपहर बाद बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। कूलर और पंखे भी लोगों को राहत नहीं दे पा रही हैं।
शहर में गत सात दिनों का तापमान देखें तो अधिकतम तापमान जहां 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, वहीं न्यूनतम पारा 28 डिग्री से नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है। न दिन में चैन मिल रहा है और ना ही देर रात तक गर्मी से राहत।
READ MORE: सावधान!! उदयपुर में भी चमगादड़ों की बहुतायत से हो सकता है ऐसा खतरा, इस वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग भी हुआ सचेत दोपहर में तेज गर्मी को देखते हुए लोगों ने घरों से और कार्यालयों से निकलना कम कर दिया है। सुबह 11 बजे से ही धूप झुलसाना शुरू कर देती है। इधर, गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय और खाद्य पदार्थों की स्टालों और दुकानों पर लोगों की विशेष भीड़ रहती है। देर शाम तक गर्म हवा के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं। शाम होते ही लोग सुकून की तलाश में झीलों के किनारे एवं उद्यानों में उमड़ रहे हैं।
दिनांक अधिकतम न्यूनतम 16-5-18 42.2 28.6
17-5-18 42.2 28.0
18-5-18 41.2 29.4
19-5-18 41.9 29.4
20-5-18 41.9 27.5
21-5-18 42.5 27.8
22-5-18 42.2 28.4 READ MORE: PATRIKA EXCLUSIVE: उदयपुर में मन्नत की परसादी के दौरान हो गई लाठी-भाटा जंग, आधा दर्जन लोगों को आई चोटेंइ, इस वजह से हुआ झगड़ा, VIDEO
दूसरे दिन भी बेहाल
धरियावद. क्षेत्र में मंगलवार दिनभर गर्म हवाओं एवं लू के थपेडों का कहर जारी रहा दिनभर चली गर्म हवाओं से देर शाम तक राहत नहीं मिल पाई। गर्मी के चलते बाजारों एवं चौराहों पर ग्रामीणों एवं दुपहिया वाहनधारकों की आवाजाही कम रही। वहीं लगातार दूसरे दिन भी पारा 46 डिग्री पर बना रहा। आलोक ऋतु वैधशाला के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री एवं न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया।
धरियावद. क्षेत्र में मंगलवार दिनभर गर्म हवाओं एवं लू के थपेडों का कहर जारी रहा दिनभर चली गर्म हवाओं से देर शाम तक राहत नहीं मिल पाई। गर्मी के चलते बाजारों एवं चौराहों पर ग्रामीणों एवं दुपहिया वाहनधारकों की आवाजाही कम रही। वहीं लगातार दूसरे दिन भी पारा 46 डिग्री पर बना रहा। आलोक ऋतु वैधशाला के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री एवं न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया।