उदयपुर

सुखाडिय़ा विवि: सैकंड इयर व स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध की परीक्षाएं 25 से प्रस्तावित, 66084 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

– केवल प्रथम वर्ष स्नातक की नहीं होंगी ऑफलाइन परीक्षाएं

उदयपुरAug 05, 2021 / 08:39 am

bhuvanesh pandya

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. मोहनलाल सुखाडि़या विवि में आगामी 25 अगस्त से द्वितीय वर्ष व स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध की परीक्षाएं प्रस्तावित की गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरसी कुमावत ने बताया कि परीक्षाओं के तृतीय चरण में स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध (सभी संकायों) की परीक्षाएं 25 अगस्त 2021 से होना प्रस्तावित किया है, समय सारणियांे की घोषणा जल्द करेंगे। फिलहाल तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर उत्तराद्र्ध की परीक्षाएं चल रही हैं। कुमावत ने बताया कि दोनों वर्ग यूजी सैकंड इयर व पीजी प्रीवियस मिलाकर कुल 66084 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें 52048 परीक्षार्थी स्नातक द्वितीय वर्ष के सभी संकायांे के हैं, जबकि 14036 परीक्षार्थी स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध की परीक्षा देंगे।
—————-
द्वितीय चरण मंे सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 से

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय कला, वाणिज्य, विज्ञान आदि तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 30 जुलाई से शुरू हो चुकी है। परीक्षाओं की द्वितीय चरण में सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 अगस्त से शुरू होंगी। इसके तहत पाठ्यक्रमों, सेमेस्टर की समय सारणी विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जारी की है। परीक्षाओं में भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी सेमेस्टर (सम संख्यक व विषम संख्यक) पाठ्यक्रमों का परीक्षा समय 3 घण्टे के स्थान पर डेढ़) घण्टे का ही रखा गया है। प्रश्नपत्रों का प्रारुप आनुपातिक रुप से 50 प्रतिशत ही हल करने का विकल्प रखे गए हैं, इसमें…
1. खण्ड अ – सभी प्रश्न अनिवार्य रूप से हल करने होंगे।
2. खण्ड ब – निर्देशानुसार यूनिट/इकाई पद्धति विलुप्त करते हुए 10 प्रश्नों में से कोई दो प्रश्न हल करने होंगे।
3. खण्ड स – विलोपित कर दिया गया है।

सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की परीक्षाओं के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिषद् की बैठक 24 नवम्बर २० को हुई थी, इसमें लिए गए निर्णयानुसार सभी वार्षिक परीक्षा (स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध/उत्तराद्र्ध), डिप्लोमा तथा सभी सेमेस्टर के सभी प्रश्नपत्रों के पाठ्यक्रमों में से इकाई-स विलोपित कर दिया गया है।

Hindi News / Udaipur / सुखाडिय़ा विवि: सैकंड इयर व स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध की परीक्षाएं 25 से प्रस्तावित, 66084 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.