भीण्डर तहसील की अधिसूचना जारी होने में कानोड़ उपतहसील को भीण्डर तहसील के अन्र्तगत रखा था। इस वर्ष की बजट घोषणा में कानोड़ को भी तहसील का दर्जा दे दिया गया, लेकिन कानोड़ तहसील की अधिसूचना जारी होने तक भीण्डर तहसील के अन्र्तगत ही रहेगा। राजस्व की ओर से तहसीलों को पुनर्गठन करने के बाद कानोड़ अलग से तहसील बन जाएगी। वर्ष 2014 में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान भीण्डर के भैरव राउमावि परिसर में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन भीण्डर का तहसील नहीं होने पर आश्चर्य जताया था। नगरवासियों की ओर से तहसील की मांग रखी तो उन्होंने कहा कि ‘भीण्डर अभी तक तहसील मुख्यालय क्यों नहीं बना।’ उन्होंने भी मांग को पूरजोर से केबिनेट में रखने की बात कही।