उदयपुर

STUDENT UNION ELECTION: उदयपुर के सुविवि में 62.21 प्रतिशत हुआ मतदान, एमपीयूएटी में 77 प्रतिशत

7268 विद्यार्थियों ने किया मतदान

उदयपुरSep 04, 2017 / 05:22 pm

krishna tanwar

उदयपुर. छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में सोमवार को मतदान हुआ। सुविवि में कुल 62.21 प्रतिशत विद्यार्थियों ने मतदान किया। मतदान को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल रहा। चारों संघटक महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की कतार लगी। प्रत्याशियों के समर्थकों ने वोटर्स से वोट की अपील करते नजर आए।
महाविद्यालय वार यह रहा गणित

विज्ञान महाविद्यालय

कुल मतदाता : 2 हजार 722

मतदान : 1 हजार 824

प्रतिशत : 67 प्रतिशत

—–

वाणिज्य महाविद्यालय

कुल मतदाता : 4 हजार 480
मतदान : 2 हजार 973

प्रतिशत : 66. 36 प्रतिशत

—–
विधि महाविद्यालय

कुल मतदाता : 1 हजार 621
मतदान : 1 हजार 24

प्रतिशत : 63 प्रतिशत

—-
कला महाविद्यालय

कुल मतदाता : 2 हजार 860
मतदान : 1 हजार 447
प्रतिशत : 50. 59 प्रतिशत
——-

विज्ञान में सबसे ज्यादा मतदान
चुनाव में मतदान को लेकर विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने खास रूचि दिखाई। विज्ञान महाविद्यालय के 67 प्रतिशत विद्यार्थियोंने मतदान किया। दूसरे नम्बर पर कॉमर्स कॉलेज में 66 प्रतिशत, इसके बाद विधि महाविद्यालय में 63 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम कला महाविद्यालय में 50.59 प्रतिशत ही मतदान हुआ।
 

READ MORE: PICS Udaipur Union Election 2017: चुनाव में दिखे जलवे कैसे-कैसे, तस्वीरों में देखिए हाल-ए-चुनाव

 

एमपीयूटी में 77 प्रतिशत मतदान

उदयपुर. शहर के एमपीयूटी में छात्रसंघ चुनाव में 77 प्रतिशत मतदान हुआ। सवेरे आठ बजे से संघटक कॉलेज के छात्रों ने अपने अपने कॉलेज में मतदान किया। इस दौरान प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ प्रचार में जुटे हुए रहे। कॉलेज में दोपहर एक बजे तक चला मतदान में मतदाताओं ने पूरे जोश से मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। दोपहर दो बजे बाद मतगणना का कार्य आरसीए परिसर में शुरू हुआ।

मीरा कन्या महाविद्यालय में 37 प्रतिशत मतदान

शहर के मीरा कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी व एनएसयूआई ने सभी पदों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे। सवेरे आठ बजे से ही कॉलेज के बाहर छात्राओं का हुजूम एकत्रित हो गया। परिसर में केवल कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं के परिचय पत्र देखने के साथ ही भीतर प्रवेश दिया गया। इसके अलावा समर्थक बाहर ही खड़े होकर प्रचार कर रहे थे। दोपहर एक बजे समाप्त हुए मतदान तक 37 प्रतिशत छात्राओं ने मतदान किया।

Hindi News / Udaipur / STUDENT UNION ELECTION: उदयपुर के सुविवि में 62.21 प्रतिशत हुआ मतदान, एमपीयूएटी में 77 प्रतिशत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.