17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान का छज्जा गिरने से पुत्र की मौत, पिता गंभीर घायल

जावरमाइंस थाना के देवपुरा गांव में हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

मौके पर गिरा हुआ छज्जा का मलबा

देवपुरा (सलूम्बर). जावरमाइंस थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव के माताजी खेड़ा में शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक पक्के मकान का छज्जा गिरने से 12 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

थानाधिकारी पवनसिंह ने बताया कि रात 8 बजे मकान के आंगन में बैठकर रामलाल मीणा (12) व उसके पिता नारायण मीणा खाना खा रहे थे। तभी अचानक मकान के आगे पट्टी का बना छज्जा गिर गया। जिससे मलबे में दबने के कारण रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नारायण लाल पुत्र काना गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के मोहल्ले के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे पिता व पुत्र को बाहर निकाला। जहां घायल अवस्था में पिता को अस्पताल भेजा गया। साथ ही रामलाल का शव झाडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया। ग्रामीणों की सूचना पर जावर माइंस थाना अधिकारी पवन सिंह, एएसआई बालकृष्ण मीणा, बीट कांस्टेबल राजकुमार, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रामलाल मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जानकारी ली।

ग्रामीणों ने बताया कि मकान के आगे का छज्जा करीब तीन-चार फीट निकला हुआ था। छज्जे के ऊपर बनी दीवार का वजन अधिक होने व तेज धूप होने से पट्टियां गर्म हो जाने से भी छज्जा गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग