जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने जारी की स्वीकृति में स्पष्ट किया कि शिल्पग्राम में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दो चरणों में आयोजित की जाएगी अथवा स्थगित भी की जा सकती है। वैक्सीनेशन करा चुके लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। शिल्पग्राम में स्टॉल सहित लगभग 10 से 12 बीघा क्षेत्रफल दर्शकों के लिए उपलब्ध है, जिसमें कुल 7000 से 8000 लोगों को ही प्रतिदिन शामिल किया जा सकता है।
आदेश में बताया गया है कि आयोजकों की ओर से भीड़ नियन्त्रण के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड नियुक्त किए जाएंगे। आयोजक आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थलों की साफ सफाई रखते हुए शहर की सांस्कृतिक धरोहर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो यह सुनिश्चित करेंगे। आयोजन के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था स्वयं के स्तर पर की जाएगी। आयोजन के दौरान खुले स्थानों में मैदान/जगह के आकार को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक दूरी (2 गज दूरी) संधारित करेंगे। आयोजन के दौरान स्क्रीनिंग एवं स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें प्रवेश एवं निकासी के बिंदुओं पर थर्मल स्कैनिंग, हैंड वॉश एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी।
उत्सव की तैयारियां जोरों पर
शिल्पग्राम उत्सव को लेकर शिल्पग्राम में तैयारियां शुरू हो गई है। शिल्पग्राम में रंग- रोगन का कार्य कर दिया गया है, दूसरी तैयारियां की जा रही है, शिल्पग्राम के प्रवेश द्वार पर कलाकारों ने चित्राम बनाए है, साथ ही प्रशासनिक तैयारियां भी अंतिम चरण में है।
शिल्पग्राम उत्सव को लेकर शिल्पग्राम में तैयारियां शुरू हो गई है। शिल्पग्राम में रंग- रोगन का कार्य कर दिया गया है, दूसरी तैयारियां की जा रही है, शिल्पग्राम के प्रवेश द्वार पर कलाकारों ने चित्राम बनाए है, साथ ही प्रशासनिक तैयारियां भी अंतिम चरण में है।