scriptझीलों की नगरी के ये युवा कर रहे ऐसा कमाल, कबाड़ से रच रहे शिल्प का संसार, देखें वीडियो | shilp world: Techno India NJR Institute of Technology video udaipur | Patrika News
उदयपुर

झीलों की नगरी के ये युवा कर रहे ऐसा कमाल, कबाड़ से रच रहे शिल्प का संसार, देखें वीडियो

उदयपुर. शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर इन दिनों कलात्मक सृजन का केंद्र बना हुआ है.

उदयपुरOct 28, 2017 / 11:44 am

shilp world: Techno India NJR Institute of Technology video udaipur
उदयपुर . शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर इन दिनों कलात्मक सृजन का केंद्र बना हुआ है, जो आने वाले दिनों में शहर को लौह मूर्ति शिल्प की ऐसी नायाब सौगात देगा जिसे लोग बरसों याद रखेंगे। इस कॉलेज की पार्किंग और पुरानी केंटीन के आसपास का हिस्सा, पुराने लोहे के फैले कबाड़ में हथोड़े, ग्राइन्डर, इलेक्ट्रिक और गैस कटर के शोर और रेडियो पर बजते संगीत की धुनों के संग कई युवा सृजनकारों की कल्पना को साकार करने का गवाह बना है।
shilp world: Techno India NJR Institute of Technology video udaipur
दरअसल, यहां गत 23 अक्टूबर से बड़ौदा के महाराजा सायाजी राव आर्किटेक्चर यूनिवर्सिटी के 17 स्टूडेंट्स प्रो. मयूर गुप्ता के दिशा निर्देशन में पीएन मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित मूर्ति शिल्प कार्यशाला में भागीदारी निबाह रहे हैं।
ये तमाम विद्यार्थी 30 अक्टूबर तक पुराने लौह कबाड़ से कला की अनुपम कृतियां तैयार करेंगे। जिन्हें रंग रोगन के बाद शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाने की योजना है।

आयोजन से जुड़े शैल चोयल ने बताया कि पहले दो दिन स्टूडेंट्स ने मादड़ी स्थित कबाड़ी की दुकानों से स्क्रैप देखने और उनके अनुसार ‘मैकेट’ (नमूना प्रतिकृति) तैयार करने में लगाए। उसके बाद से लगातार 14 से 16 घंटे सृजन में लगे रहकर जंग खाए कबाड़ जैसे कीलें, कटर ब्लेड्स, पाइप, कमानी, एंगल, चेन-पुली और आइरन शीट से आधुनिक मूर्ति शिल्प की रचना कर रहे हैं। जिनमें ज्यादातर 8 से 10 फीट लंबे होंगे।
shilp world: Techno India NJR Institute of Technology video udaipur
समापन पूर्व ये सभी युवा कलाकार स्मार्ट सिटी भ्रमण के लिए भी जाएंगे। गौरतलब है कि इस पूरे आयोजन में इन युवा कलाकारों को पायरोटेक की ओर से अधिकांश स्क्रैप और टेक्निकल स्टाफ सपोर्ट मिला। वहीं, इन सभी के रहने-खाने और काम करने के लिए स्पेस की व्यवस्था टेक्नो कॉलेज की ओर से मुहैया की गई।

ये सब निभा रहे भागीदारी
देवर्षि रनिंगा, भाविन राज, अर्बुज पटेल, अक्षय उजैनिया, कौतुक चौधरी, निकुंज लुनागरिया, फोरम बेरावाला, केता गज्जर, दिशा तम्बोली, निश्वा पटेल, मैत्रेयी गामित, रुचि पटेल, रिया लालवानी, विश्वा केलावाला, पंकित गज्जर, करिश्मा जेठवा और कुंभन वया।
shilp world: Techno India NJR Institute of Technology video udaipur

Hindi News / Udaipur / झीलों की नगरी के ये युवा कर रहे ऐसा कमाल, कबाड़ से रच रहे शिल्प का संसार, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो