shardiya navratri नवरात्र के पांचवें दिन शहर के विभिन्न माता मंदिरों में भीड़ रही। साथ ही पूजा-अनुष्ठान का दौर जारी रहा। रात में पारंपरिक गरबे व डांडिया के आयोजन हो रहे हैं। इसके तहत मंशापूर्ण करणी माता के गादीपति प्रदीप कुमावत ने बताया कि नवरात्र के पांचवें दिन माता रानी को चुंदड़ वाली पोशाक धारण करवाई गई। सूरजपोल की करीबन 70 माताओं-बहनों ने ढोल बाजे के साथ माता रानी को पोशाक चढ़ाई । मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और गरबा रास किया गया। रामेश्वर पार्क से.4 अम्बा माता की शृंगारित प्रतिमा रामेश्वर विकास समिति की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव आयोजित हुआ। समस्त गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज संस्थान की ओर से तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ।
उदयपुर•Oct 01, 2022 / 11:44 pm•
madhulika singh
Hindi News / Videos / Udaipur / video : मां की आराधना के साथ गरबा-डांडिया का चढ़ा रंग, जमकर थिरक रहे