उदयपुर

शरद पूर्णिमा पर इस विधान से आप करेंगे पूजा…तो लक्ष्मी आएगी आपके द्वार

मंदिरों में होंगे विविध आयोजन

उदयपुरOct 12, 2019 / 06:12 pm

madhulika singh

Sharad Purnima

उदयपुर. मंदिरों में रविवार को शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस अवसर पर ठाकुरजी को श्वेत वस्त्र धारण करवाए जाएंगे व चांद की धवल रोशनी में ठाकुरजी को बिराजित किया जाएगा।जगदीश मंदिर में रविवार को शरद पूर्णिमा पर सुबह से विविध आयोजन होंगे, वही श्रीनाथ मंदिर व अन्य मंदिरों में भी रविवार को शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी।जगदीश मंदिर के पुजारी जगदीश ने बताया कि इस अवसर पर प्रभु को श्वेत वस्त व मुकुट धारण करवाए जाएंगे। शाम को प्रभु के विग्रह रूप को मंदिर के बाहर सीढ़ी पर लाया जाएगा। इस दौरान खीर, चपड़े आदि का भोग लगाया जाएगा। वही रात को मंदिर में भजन का आयोजन होगा।श्रीनाथ मंदिर के अधिकारी कैलाश पुरोहित ने बताया कि शयन के दर्शन के बाद कमल चौक में महारास के भाव के साथ सफेदी की बिछात होगी। इस अवसर पर ठाकुरजी को शरद की सामग्री खीर और श्वेत सामग्री अरोगाई जाएगी।इधर, घंटाघर स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर पर विशेष आयोजन होगा। इस अवसर पर अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति की ओर से 1100 किलो दूध की खीर बनाकर प्रसाद के रूप में वितरित की जाएगी।

Hindi News / Udaipur / शरद पूर्णिमा पर इस विधान से आप करेंगे पूजा…तो लक्ष्मी आएगी आपके द्वार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.